कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी अगस्त के पहले सप्ताह सोमवार से लगातार कई दिनों तक मेगा बैठक करने जा रहे हैं। अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले ये बैठकें बेहद अहम मानी जा रही हैं। सोमवार से ही जिला स्तर पर बैठक होगी ताकि अन्य राज्यों में बंगालियों के 'उत्पीड़न' से लेकर मतदाता सूची में विशेष रूप से गहन संशोधन तक के मुद्दों के विरोध में पार्टी का रुख तय किया जा सके। अभिषेक बनर्जी अलग अलग दिनों में पार्टी जिला संगठन के साथ बैठक करेंगे। वहीं जाे बैठक 8 अगस्त को होने वाली थी वह अब 5 अगस्त को तय की गयी है। तृणमूल सूत्रों के मुताबिक 5 अगस्त को वर्चुअली होने वाली इस बैठक में सांसद, विधायक, चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, मेयर, डिप्टी मेयर, जिला परिषद के सदस्य, पंचायत समिति के सदस्य, कोलकाता नगर निगम के पार्षद सहित विभिन्न पदाधिकारियों को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। उल्लेखनीय है कि यह बैठक पहले 8 अगस्त को तय की गयी थी हालांकि बाद में इसमें बदलाव कर इसे 5 अगस्त कर दिया गया है। सूत्रों की मानें तो बैठक में वोटर तालिका एसआईआर का मुद्दा, नयी योजना आमादेर पाड़ा आमादेर समाधान सहित कई विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना जतायी जा रही है। सूत्रों का कहना है कि उत्तर बंगाल पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वह पहले उत्तर बंगाल के जिलों के साथ चरणबद्ध बैठक कर सकते हैं। हालांकि, वह सभी जिला संगठनों के साथ अलग-अलग चर्चा करेंगे। सूत्रों के मुताबिक इंडिया गठबंधन की अगले सप्ताह में दिल्ली में एसआईआर को लेकर कार्यक्रम करने की योजना चल रही है। सूत्रों की मानें तो अभिषेक बनर्जी इसमें शामिल हो सकते हैं।
एक नजर इस पर
जिलाव्यापी संगठनात्मक बैठकें 4 अगस्त सोमवार से शुरू होंगी। सोमवार को अलीपुरदुआर - कूचबिहार, बुधवार को मालदह व जलपाईगुड़ी, गुरुवार को दक्षिण दिनाजपुर संगठनात्मक जिला को लेकर बैठक हाेगी। 11 अगस्त काे उत्तर दिनाजपुर संगठनात्मक बैठक होगी। सूत्रों के मुताबिक जिले के सांसद और विधायक मौजूद रहेंगे | जिला अध्यक्ष, चेयरमैन सहित संगठन के नेता उपस्थित रहेंगे।