टॉप न्यूज़

अभिषेक की पहल बनी प्रेरणा

विधायकों ने उठाया कदम

सबिता, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : नार्थ बंगाल में आयी प्राकृतिक आपदा में लोगों तक राहत पहुंचाने की अपील की गयी है। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को राज्य के आपदा कोष में एक लाख रुपये का अनुदान दिया। साथ ही उन्होंने इस दुख की घड़ी में नार्थ बंगाल के प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की मदद के लिए सभी लोगों से आगे आने की अपील की। अभिषेक के बाद बुधवार को तृणमूल के कई विधायकों ने राज्य के आपदा राहत कोष में अनुदान दिया है। स्पीकर विमान बनर्जी, डिप्टी स्पीकर आशीष बनर्जी, बर्दवान दक्षिण के विधायक खोकन दास, आमता के विधायक सुकांत पाल ने आपदा कोष के लिए धनराशि सौंपी। सूत्रों के मुताबिक चीफ व्हीप निर्मल घोष और डिप्टी चीफ व्हीप देबाशीष कुमार को भी निर्देश भेज दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वयं इस कोष में 5 लाख रुपये का अनुदान देने का निर्णय लिया। मंत्री भी एक - एक लाख रुपये देंगे।

क्या कहा है अभिषेक ने :

अभिषेक बनर्जी ने नार्थ बंगाल में आयी आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। उन्होंने वेस्ट बंगाल स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी फंड में 1 लाख रुपये का योगदान दिया है। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि अप्रत्याशित बाढ़ और भूस्खलन ने उत्तरी जिलों के कुछ हिस्सों को तबाह कर दिया है, जिससे भारी क्षति हुई है और जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। इस त्रासदी के मद्देनजर, पश्चिम बंगाल सरकार ने सभी से प्रभावितों के लिए तत्काल बचाव, राहत और दीर्घकालिक पुनर्वास प्रयासों का समर्थन करने के लिए पश्चिम बंगाल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कोष में योगदान करने की अपील की है। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि अपने राज्य के लोगों के साथ एकजुटता में मैंने वेस्ट बंगाल स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी फंड में 1,00,000 रुपये का योगदान दिया है। इस कठिन समय में दयालुता का हर कार्य मायने रखता है। मैं सभी से आगे आने और उदारतापूर्वक उन लोगों के साथ खड़े होने के लिए योगदान देने की अपील करता हूं जिन्होंने इस मानव निर्मित त्रासदी में इतना कुछ खो दिया है।

 अब तक 32 लोगों की मौत की खबर : उत्तर बंगाल में प्राकृतिक आपदा से अब तक 32 लोगों की मौत की खबर है। भारी संख्या में लोगों के घर उजड़ गये। जनजीवन पर भारी असर पड़ा। राज्य सरकार द्वारा राहत कार्य जारी है। सीएम ममता बनर्जी खुद नार्थ बंगाल में ग्राउंड जीरो पर हैं।

SCROLL FOR NEXT