नयी दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने चुनाव आयोग और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला है। बुधवार को संसद से उन्होंने चुनाव आयोग को सीधी चुनौती देते हुए कहा कि बंगाल से दो करोड़ नाम हटाने की बात तो दूर, मैं चुनौती देता हूं कि वे यहां से सिर्फ दो नाम भी हटा कर दिखाएं। इस मामले से संलग्न लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के मुद्दे पर आक्रामक रुख अपनाते हुए अभिषेक ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग केंद्र सरकार के दबाव में काम कर रहा है और एसआईआर के नाम पर बंगाल के नागरिकों के मताधिकार छीनने की कोशिश हो रही है। अभिषेक ने केंद्रीय गृह मंत्री पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में पुलवामा और पहलगाम जैसे आतंकी हमले हुए। चार आतंकवादी भारतीय सीमा में कैसे दाखिल हो गए? एसआईआर प्रक्रिया को लेकर बनर्जी ने बिहार सरकार और वहां की व्यवस्था पर भी कटाक्ष करते हुए कहा, यही फर्क है बंगाल और बिहार में। वहां तो एसआईआर के तहत कुत्ते के नाम पर भी सर्टिफिकेट जारी कर दिए गए हैं। हम बंगाल में किसी नागरिक का मताधिकार नहीं छिनने देंगे।