कोलकाता: बंगाल में जारी SIR प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए तृणमूल कांग्रेस सोमवार, 24 नवंबर को एक बड़ी वर्चुअल बैठक करने जा रही है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
सांसद, विधायक और विभिन्न स्तरों के पदाधिकारियों सहित कुल 10 हजार से अधिक नेता इसमें शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में SIR प्रक्रिया की प्रगति की समीक्षा की जाएगी और यह भी परखा जाएगा कि स्थानीय स्तर पर पार्टी नेता अपनी जिम्मेदारियां ठीक से निभा रहे हैं या नहीं।
इसके साथ ही किन-किन जिलों में संगठन को और मजबूत करने की जरूरत है, उस पर भी चर्चा होगी। मतुआ बहुल क्षेत्र और उत्तर बंगाल की राजनीतिक परिस्थिति पर बैठक में प्रमुख रूप से फोकस किया जाएगा।
टीएमसी का आरोप है कि एसआईआर प्रक्रिया के बहाने कई वैध मतदाताओं के नाम योजनाबद्ध तरीके से हटाये जा सकते हैं। इसी आशंका के चलते राज्यभर में टीएमसी ने एसआईआर सहायता शिविर खोले हैं। वहीं, वर्तमान हालात में अभिषेक की होने वाली बैठक ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है।