अभिषेक बनर्जी 
टॉप न्यूज़

पीछे के दरवाजे से एनआरसी लागू करने की कोशिश : अभिषेक

भाजपा पर लगाया 'गुप्त एजेंडा' चलाने का आरोप

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाद अब तृणमूल कांग्रेस के सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने एनआरसी मुद्दे पर केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने मंगलवार को एक्स हैंडल पर एक बयान जारी कर कहा कि, यह बंगाल में पीछे के दरवाजे से एनआरसी लागू करने की एक कुटिल कोशिश है, जहाँ भाजपा को न तो जनादेश मिला है और न ही नैतिक अधिकार। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा बंगाल में असम का डिटेंशन कैंप मॉडल लागू करना चाहती है और बंगाली भाषी नागरिकों को डर और असुरक्षा में डालने की साजिश रच रही है। 'अगर बिना सत्ता में आए भाजपा का इतना अहंकार है, तो कल्पना कीजिए सत्ता मिलने पर वे किस तरह का तानाशाही शासन थोपेंगे', ऐसा कहते हुए अभिषेक ने इसे सिर्फ राजनीतिक लड़ाई नहीं, बल्कि संविधान के लोकतांत्रिक, बहुलतावादी और समावेशी मूल्यों की रक्षा की लड़ाई बताया। उन्होंने कहा, बंगाल झुकेगा नहीं। बंगाल प्रतिकार करेगा। इस बयान ने राज्य की सियासत में फिर गर्मी ला दी है।

SCROLL FOR NEXT