अभिषेक बनर्जी  
टॉप न्यूज़

बंगाल की आत्मा को झुकाया नहीं जा सकता: अभिषेक

उन्होंने कहा, यह रवींद्रनाथ, विवेकानंद और नेताजी सुभाष की भूमि है

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को डोरिना क्रॉसिंग पर आयोजित विशाल विरोध रैली में भाषण नहीं दे सके, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर एक कड़े संदेश के जरिए भाजपा पर निशाना साधा। अभिषेक बनर्जी ने लिखा, पश्चिम बंगाल में बार-बार चुनावी हार स्वीकार नहीं कर पाने के कारण भाजपा अब बंगालियों को प्रताड़ित कर रही है। पहले हमारे वैध बकाये रोके गये और अब भाजपा शासित राज्यों में बांग्ला भाषियों के खिलाफ राज्य प्रायोजित दमन अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बंगालियों को 'अवैध प्रवासी' घोषित कर मनमाने ढंग से हिरासत में लिया जा रहा है, डिटेंशन कैंपों में रखा जा रहा है और वैध दस्तावेज होने के बावजूद उत्पीड़ित किया जा रहा है। कुछ मामलों में उन्हें जबरन देश से बाहर तक किया गया है। अभिषेक ने लिखा, लेकिन बंगाल चुप नहीं रहेगा। बुधवार को टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के नेतृत्व में कॉलेज स्क्वायर से डोरिना क्रॉसिंग तक जो विशाल रैली निकली, वह न्याय, गरिमा और संवैधानिक अधिकारों की पुकार थी। अंत में उन्होंने कहा, यह रवींद्रनाथ, विवेकानंद और नेताजी सुभाष की भूमि है। बंगाल की आत्मा को झुकाया नहीं जा सकता। न अब, न कभी। अभिषेक बनर्जी का यह बयान ऐसे समय आया है जब राज्य में 'बंगालियों के उत्पीड़न' को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है।

SCROLL FOR NEXT