कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कार्यकर्ताओं के नाम एक अहम संदेश दिया। उन्होंने कहा कि नये जोश और नयी ऊर्जा के साथ पार्टी को आने वाली लड़ाइयों के लिए तैयार रहना होगा। अभिषेक ने जोर देकर कहा कि तृणमूल कांग्रेस हर दिन और अधिक मजबूत हो रही है तथा दुख, संकट और बाधाएं पार्टी को उसके मूल लक्ष्य से भटका नहीं सकतीं।
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर काम करने की अपील करते हुए कहा कि आगामी चुनाव केवल एक राजनीतिक मुकाबला नहीं, बल्कि जीवन की एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने माना कि आगे का रास्ता आसान नहीं होगा और कई कठिन दौर सामने आएंगे, लेकिन यही पार्टी की एकता और दृढ़ संकल्प की असली परीक्षा भी है।
अभिषेक ने कहा कि कार्यकर्ताओं को एक-दूसरे के कंधे कंधा मिलाकर काम करना होगा, आपसी सहयोग और विश्वास के साथ आगे बढ़ना होगा। उन्होंने भरोसा जताया कि सामूहिक प्रयासों और मजबूत संगठन के बल पर पार्टी अपने लक्ष्य तक जरूर पहुंचेगी। उन्होंने यह भी कहा कि स्थापना दिवस केवल एक औपचारिक अवसर नहीं है, बल्कि यह सभी कार्यकर्ताओं के लिए नये संकल्प का दिन है।