अभिषेक बनर्जी 
टॉप न्यूज़

प्राकृतिक आपदा पर राजनीति नहीं होनी चाहिए : अभिषेक

कहा, चार घंटे में 300 मिमी बारिश, असुविधा स्वाभाविक

कोलकाता: टीएमसी के शीर्ष नेता अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को कोलकाता के विद्यासागर कॉलेज परिसर से राज्य में हाल की भारी बारिश और उससे जुड़ी राजनीतिक बयानबाज़ी को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा, पिछले दो दिनों में बंगाल में भारी बारिश हुई। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने इसे ‘भयावह स्थिति’ कहा, लेकिन जब चार घंटे में 300 मिमी बारिश होती है, तो असुविधा स्वाभाविक है। उन्होंने कहा, प्राकृतिक आपदाओं को राजनीति का मुद्दा नहीं बनाना चाहिए।

इसके बावजूद बंगाल ने 48 घंटे में स्थिति को संभाल लिया। अगर शहर पानी में डूबा होता, तो अमित शाह कैसे एक जगह से दूसरी जगह घूम पाते? इस सिलसिले में अभिषेक ने भाजपा के 'अन्नपूर्णा भंडार' योजना के वादे को लेकर भी सवाल उठाये।

उन्होंने कहा कि अगर वे सत्ता में आने पर महिलाओं को 1000 रुपये देने की बात करते हैं, तो त्रिपुरा, असम और राजस्थान जैसे भाजपा शासित राज्यों में यह योजना क्यों नहीं लागू की गयी?

अंत में उन्होंने केंद्र सरकार से सवाल किया, बंगाल का 2 लाख करोड़ रुपये का बकाया कब जारी किया जाएगा? अगर हम गलत हैं, तो भाजपा चैनल और समय तय करे, हम दस्तावेज लेकर आमने-सामने बैठैंगे।

SCROLL FOR NEXT