मध्यमग्राम में कर्मी सभा को संबोधित करते नारायण गोष्वामी, साथ ही मंच पर मौजूद है उत्तर 24 परगना जिला तृणमूल के अन्य नेता व कर्मी  
टॉप न्यूज़

बारासात में 19 जनवरी को अभिषेक बनर्जी करेंगे जनसभा

मध्यमग्राम में मंत्रियों और सांसदों ने फूंका चुनावी बिगुल

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

मध्यमग्राम: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने अपनी कमर कस ली है। पार्टी के 'सेकंड-इन-कमांड' और सांसद अभिषेक बनर्जी आगामी 19 जनवरी को बारासात के कचहरी मैदान में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को मध्यमग्राम नगरपालिका सभागार में एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई। सांसद काकोली घोष दस्तीदार के आह्वान पर आयोजित इस बैठक में जिले के दिग्गज नेता और मंत्री उपस्थित रहे।

दो लाख लोगों के जुटने का लक्ष्य: पार्थ भौमिक

बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए सांसद पार्थ भौमिक ने बताया कि 19 जनवरी की जनसभा ऐतिहासिक होगी। उन्होंने कहा, "बारासात की इस जनसभा में लगभग दो लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। जिस तरह हर बड़े कार्यक्रम से पहले संगठनात्मक चर्चा होती है, आज की बैठक भी उसी रणनीति का हिस्सा थी।" साथ ही, उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के निर्देश पर चुनाव आयोग ने जिस तरह का "कलंकपूर्ण अध्याय" शुरू किया है, उसके खिलाफ तृणमूल कांग्रेस मजबूती से आम जनता के साथ खड़ी रहेगी।

मध्यमग्राम में कर्मी सभा को संबोधित करते ब्रात्य बसु, मंच पर उपस्थित हैं मंत्री रथीन घोष, विधायक रफिकुर रहमान, तापस बनर्जी, सुनील मुखर्जी, नौशाद आलम व अन्य

लोकतंत्र पर ब्रात्य बसु का कड़ा प्रहार

राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय द्वारा पत्रकारों के साथ किए गए व्यवहार पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अभिषेक बनर्जी के बयान का समर्थन करते हुए कहा, "भाजपा लोकतंत्र के न्यूनतम शिष्टाचार का पालन नहीं करती। हमारे यहां पत्रकार कई बार तिरछे और कठिन सवाल पूछते हैं, लेकिन हम उनका उत्तर देते हैं क्योंकि यहां लोकतंत्र जीवित है। मीडिया सवाल पूछेगा और हम जवाब देंगे, यही लोकतांत्रिक मर्यादा है।" उन्होंने उत्तर प्रदेश में पत्रकारों के साथ हुई घटनाओं की भी कड़ी निंदा की

नारायण गोस्वामी की कार्यकर्ताओं को नसीहत:

"आपसी झगड़े भूलकर केवल ममता पर ध्यान दें"मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नारायण गोस्वामी ने स्पष्ट संदेश दिया। उन्होंने कहा, "एक साथ काम करते हुए थोड़े-बहुत मनमुटाव होना स्वाभाविक है, लेकिन यह चुनाव ममता बनर्जी को फिर से मुख्यमंत्री बनाने का चुनाव है। आपके मोहल्ले में क्या झगड़ा है, इसे अपने पास रखिए, दल इसे नहीं देखेगा।" उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि 19 जनवरी को जनसभा के अंत तक मैदान में डटे रहें। गोस्वामी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि कचहरी मैदान का जमावड़ा ऐसा होना चाहिए जिसकी गूंज केवल कोलकाता की भाजपा को ही नहीं, बल्कि दिल्ली की भाजपा को भी सुनाई दे।

SCROLL FOR NEXT