अभिषेक बनर्जी 
टॉप न्यूज़

आज बारुईपुर में अभिषेक की विशाल जनसभा

ब्रिगेड के तर्ज पर क्रॉस-रैंप वाला मंच से संबोधित करेंगे

कोलकाता : आज शुक्रवार को नये साल के दूसरे दिन, 2 जनवरी को दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर में तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। यह सभा फूलतला सागर संघ मैदान में आयोजित होगी, जिसमें डायमंड हार्बर, जादवपुर और सुंदरबन संगठनात्मक जिलों के लोग शामिल होंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस जनसभा में दो लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।

ब्रिगेड परेड ग्राउंड के तर्ज पर यहां भी खुले क्रॉस-रैंप वाला विशेष मंच बनाया जा रहा है, ताकि अभिषेक बनर्जी सीधे ज्यादा से ज्यादा लोगों से संवाद कर सकें। जनवरी महीने में होने वाली उनकी सभी सभाओं में इसी तरह के मंच बनाने की योजना है। इस जनसभा के साथ ही अभिषेक बनर्जी का एक महीने का जनसंपर्क अभियान शुरू होगा। वे SIR प्रक्रिया से प्रभावित लोगों के समर्थन में सड़क पर उतरेंगे।

3 जनवरी को वे अलीपुरदुआर जाएंगे। अभिषेक ने कहा कि पिछले 15 वर्षों में तृणमूल सरकार के कामकाज को जनता के सामने रखा जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग अब “वॉट्सऐप आयोग” बन गया है और बंगाल के लोगों के अधिकारों से समझौता नहीं किया जाएगा। 15 जनवरी से नंदीग्राम में ‘सेवाश्रय’ कार्यक्रम भी शुरू होगा, जिसमें वे स्वयं मौजूद रहेंगे।

SCROLL FOR NEXT