कोलकाता : आई-पैक मामले में कोलकाता हाईकोर्ट द्वारा ईडी के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस की याचिका खारिज करने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। बुधवार की शाम अभिनेता रंजीत मलिक के आवास के बाहर मीडिया से बात करते हुए सीधे तौर पर किसी संस्था का नाम न लेते हुए उन्होंने कहा कि न्यायपालिका के एक हिस्से और केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल बंगाल के खिलाफ किया जा रहा है।
अभिषेक ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में राज्य सरकार को भारी आर्थिक दबाव में काम करना पड़ा है। केंद्र सरकार ने राज्य का लगभग दो लाख करोड़ रुपये का बकाया रोक रखा है, इसके बावजूद तृणमूल सरकार ने बुनियादी ढांचे के विकास के साथ-साथ “लक्ष्मी भंडार” और “स्वास्थ्य साथी” जैसी योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किया है। उन्होंने वाम मोर्चा शासन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उस समय सरकारी कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिलता था, लेकिन तब भी केंद्र की ओर से ऐसी आर्थिक उपेक्षा नहीं हुई जैसी आज हो रही है।
मौजूदा केंद्र सरकार बंगाल के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। रंजीत मलिक से मुलाकात को लेकर अभिषेक बनर्जी ने स्पष्ट किया कि कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई। उन्होंने अभिनेता को राज्य सरकार की उपलब्धियों और विभिन्न क्षेत्रों—जैसे सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन और कृषि—में किए गए विकास कार्यों का “रिपोर्ट कार्ड” सौंपा। इस दौरान मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय भी मौजूद थे। अभिषेक के अनुसार, रंजीत मलिक ने सरकार की पहलों की सराहना की।