टॉप न्यूज़

अभिषेक बनर्जी का डायमंड हार्बर में भव्य स्वागत

इस क्षण को संजोकर रखने के लिए अभिभूत हूं : अभिषेक

सबिता, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस द्वारा राज्यभर में विजया सम्मिलनी का आयोजन जोर शोर से किया जा रहा है। सोमवार को डायमंड हार्बर के सांसद अभिषेक बनर्जी द्वारा विजया सम्मिलनी का भव्य आयोजन किया गया जहां अभिषेक बनर्जी का खुले दिल और मुस्कान के साथ लोगों ने स्वागत किया। इस दौरान अभिषेक बनर्जी ने लोगों से मिलते हुए उन्होंने हार्दिक बधाई और विजया की शुभकामनाएं दीं, जिससे उनके साथ विश्वास और जुड़ाव का गहरा बंधन और मजबूत हुआ। स्थानीय निवासियों ने उन्हें न केवल अपने जनप्रतिनिधि के रूप में, बल्कि अपने परिवार के सदस्य की तरह अपनाया और गले लगाया। क्षेत्र में पहुंचते ही सांसद का मालाओं और उत्साही नारों के साथ स्वागत किया गया। पार्टी नेताओं के साथ ही कार्यकर्ताओं और आम लोगों से मिलते हुए उन्होंने हार्दिक बधाइयां और विजय की शुभकामनाएं दीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अभिषेक बनर्जी न केवल एक राजनेता हैं, बल्कि वे क्षेत्र की समस्याओं और भावनाओं को समझने वाले एक सच्चे जननेता भी हैं। अभिषेक बनर्जी ने सोशल साइट पर लिखा कि जाति, धर्म और संप्रदाय से ऊपर उठकर लोगों की सहज भागीदारी से, मिलन का यह पर्व प्रेम और अटूट बंधन का प्रतीक बन गया। मैं इस भावुक क्षण को अपने हृदय में संजोकर रखने के लिए अभिभूत हूं।

SCROLL FOR NEXT