Abhishek Banerjee paid tribute to Mahatma Gandhi  
टॉप न्यूज़

पूरे विश्व में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं : अभिषेक बनर्जी

संसदीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में अपने अनुभव साझा किये

कोलकाता: टीएमसी सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने आतंकवाद को लेकर अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि भारत की संप्रभुता और अखंडता की अवधारणा में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है। आतंकवाद के खिलाफ भारत का रुख स्पष्ट करने के लिए जापान में सात सदस्यीय भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल के साथ गये अभिषेक ने पहली बार अपने विचार को एक्स हैंडल पर साझा करते हुए कहा, वैश्विक मंच पर आतंकवाद के खिलाफ भारत के दृढ़ रुख का प्रतिनिधित्व करने वाले सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की

एडोगावा में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा, राजधानी टोक्यो में पहले दिन की शुरुआत एडोगावा में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई, जो भारत-जापान संबंधों और शांति तथा अहिंसा के हमारे साझा मूल्यों के एक स्थायी प्रतीक के रूप में है। उन्होंने कहा कि भारतीय दूतावास में हमें भारतीय राजदूत सिबी जॉर्ज द्वारा सुरक्षा पर द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर इस 'आउटरीच' के महत्व के बारे में जानकारी दी गयी। साथ में जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया से मुलाकात की और आतंकवाद के अपराधियों के खिलाफ न्याय की मांग में जापान के निरंतर समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।

इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत दृढ़ है

बैठक के एजेंडे का वर्णन करते हुए अभिषेक ने कहा, प्रमुख जापानी थिंक टैंकों के साथ बातचीत में हमने क्षेत्रीय सुरक्षा अनिवार्यताओं तथा आतंकवाद के खिलाफ़ भारत की शून्य सहिष्णुता की नीति पर चर्चा की। चर्चा के दौरन प्रतिक्रिया उत्साहजनक थी, जिसमें सद्भाव बनाए रखने के भारत के प्रयासों के लिए मजबूत समर्थन व्यक्त किया गया। अपने कथन का समापन करते हुए अभिषेक ने कहा, हमारे प्रतिनिधिमंडल ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री और जापान-भारत संघ के अध्यक्ष योशीहिदे सुगा से भी मुलाकात की। हमने सीमा पार आतंकवाद से लड़ने के भारत के संकल्प की पुष्टि की और इस साझा उद्देश्य में भारत-जापान सहयोग को मजबूत करने की उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की। इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत दृढ़ है। पूरी दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है।

SCROLL FOR NEXT