फाइल फोटो  REP
टॉप न्यूज़

कृष्णनगर में बनेगा 'अभया अस्पताल', माता-पिता ने किया समर्थन

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता/पानीहाटी : कृष्णनगर में 'अभया' की स्मृति में एक नया अस्पताल आकार लेने जा रहा है, जिसे लेकर स्थानीय स्तर पर तैयारियां तेज हो गई हैं। कृष्णनगर के एक निर्दलीय पार्षद असित साहा ने इस नेक कार्य के लिए अपनी जमीन दान की है, वहीं माजदिया के निवासी स्वपन भौमिक भी इस परियोजना में सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं। जिस स्थान पर यह अस्पताल बनेगा, वहां बुनियादी ढांचा और कमरे पहले से ही तैयार हैं। अस्पताल के संचालन और भविष्य की जरूरतों के लिए आवश्यक धन का संचय आम जनता के दान (डोनेशन) के माध्यम से किया जाएगा। अभया के माता-पिता ने इसकी जानकारी देते हुए इस पहल पर खुशी जाहिर करते हुए स्पष्ट किया है कि यह अस्पताल पूरी तरह से मुफ्त नहीं होगा, बल्कि यहां सामान्य लोगों को बेहद मामूली और किफायती शुल्क पर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में डॉक्टरों के एक समूह से पहले ही बातचीत हो चुकी है। अभया के माता-पिता ने सभी डॉक्टरों से इस अस्पताल को सफल बनाने और सहयोग देने की अपील भी की है।

अनिकेत महतो पर जताया क्षोभ, उसके CGO अभियान के आह्वान को खारिज किया

वहीं दूसरी ओर अभया के माता-पिता ने जूनियर डॉक्टर अनिकेत महतो के प्रति अपना कड़ा असंतोष व्यक्त किया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वे अब अनिकेत महतो को अपनी बेटी की सहानुभूति का फायदा उठाने का कोई मौका नहीं देना चाहते। अनिकेत महतो द्वारा CGO कॉम्प्लेक्स जाने के आह्वान को खारिज करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि वे उनके बुलावे पर वहां नहीं जाएंगे। माता-पिता ने आरोप लगाया कि अनिकेत उनकी बेटी की मौत से उपजी सहानुभूति का इस्तेमाल अपने निजी हितों और सुविधाओं के लिए करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि CGO कार्यालय कब जाना है, इसका निर्णय वे स्वयं करेंगे, किसी बाहरी व्यक्ति के बहकावे या दबाव में नहीं।

SCROLL FOR NEXT