कोलकाता : एक चमत्कारिक कदम के तहत सीतलकूची कूचबिहार से अपहृत किसान वकील बर्मन बुधवार शाम को घर लौट आया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा नवान्न से मामले का संज्ञान लेने की घोषणा के कुछ घंटे बाद ही वह लौट गया। उसकी घर 'वापसी' ने राज्य राजनीति में हलचल मचा दी है।
विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने वकील की वापसी की घोषणा की
यह मुद्दा तब सार्वजनिक हुआ जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार दोपहर एक संवाददाता सम्मेलन में अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने सीएस डॉ. मनोज पंत को इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने का निर्देश भी दिया। घोषणा के तुरंत बाद, रात करीब 8.30 बजे विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने वकील की वापसी की घोषणा की। अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर शुभेंदु ने कहा, मैं माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और डीजी बीएसएफ को वकील बर्मन की बांग्लादेश से रिहाई सुनिश्चित करने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहता हूं। वकील बर्मन राजबंशी समुदाय का एक किसान हैं। उसको 16 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के सीतलकुची में सीमा क्षेत्र से अपहरण कर लिया गया था। हालांकि सत्तारूढ़ टीएमसी इस घोषणा से सहमत नहीं है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री उदयन गुहा ने कहा कि किसी और का नहीं, यह मुख्यमंत्री की पहल है जिसके कारण वकील बर्मन घर वापस आ गया।