निधि, सन्मार्ग संवाददाता
बैरकपुर: उत्तर 24 परगना के बैरकपुर में मानवीय मूल्यों को शर्मसार करने वाली एक अत्यंत ही निंदनीय और गोपनीय घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। बैरकपुर पालिका के वार्ड नंबर 2 के अंतर्गत आने वाले कालिया निवास क्षेत्र में एक किराएदार युवक को अपने पड़ोसी की युवा बेटी के नहाते समय शौचालय की खिड़की से गुप्त रूप से वीडियो बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
ऐसे हुआ शर्मनाक कृत्य का खुलासा:
पीड़िता युवती ने इस घटना का विवरण देते हुए बताया कि वह अपने घर लौटने के बाद नहाने के लिए गई थी। जब वह नहा रही थी, तो अचानक उसकी नजर बाथरूम की खिड़की पर पड़ी। उसने देखा कि खिड़की के बाहर एक व्यक्ति अपना मोबाइल फोन पकड़े खड़ा है, जिसका फ्लैश जल रहा था। युवती ने तुरंत पहचान लिया कि वह उनका पड़ोसी किराएदार है और वह उसका वीडियो बना रहा है।
यह देखते ही युवती डर गई, लेकिन उसने तुरंत हिम्मत दिखाते हुए जोर से चीखना शुरू कर दिया। युवती के शोर मचाने पर, आरोपी युवक घबरा गया और तुरंत खिड़की से हटकर अपने किराए के घर के अंदर भाग गया।
पिता ने पकड़ा आरोपी को:
युवती की चीख सुनकर उसके पिता तुरंत बाहर निकले और उन्होंने आरोपी युवक को पकड़ लिया। आरोपी की पहचान मलॉय हाल्दार के रूप में हुई है, जो पिछले दो साल से उसी इलाके में एक घर में किराएदार के रूप में रह रहा था। पकड़े जाने पर, आरोपी मलॉय हाल्दार ने पहले तो अपने कृत्य से साफ इनकार कर दिया। इतना ही नहीं, उसने बचाव में यह दावा भी किया कि वह युवती को बहन जैसा मानता है। हालांकि, वह अपना मोबाइल फोन दिखाने या पुलिस को देने से लगातार मना करता रहा।
आशंका और पुलिस कार्रवाई:
इस घटना से बुरी तरह डर चुकी युवती ने आशंका जताई है कि आरोपी युवक पहले भी कई बार ऐसा कर चुका होगा, जिसकी उसे पहले कभी जानकारी नहीं मिली। युवती की शिकायत और स्थानीय लोगों के आक्रोश को देखते हुए इलाके में तुरंत हंगामा खड़ा हो गया।
गुस्साए स्थानीय निवासियों ने युवक को पकड़कर घेर लिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर टीटागढ़ थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बिगड़ती स्थिति को संभाला। पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई है और उसके खिलाफ गोपनीयता भंग और वीडियो रिकॉर्डिंग (वॉय्यूरिज्म) से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपी के फोन की जांच कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि उसने कितने वीडियो बनाए थे और क्या उसने उन्हें कहीं साझा किया था।