सांकेतिक फोटो 
टॉप न्यूज़

कुलपी में जमीन विवाद के कारण धारदार हथियार से हमला कर महिला की हत्या, दो गिरफ्तार

दक्षिण 24 परगना : जमीन संबंधी पुराने विवाद के चलते एक युवक ने धारदार हथियार से हमला कर महिला की हत्या कर दी। मृतका का नाम लूतफन्नेसा बीवी (36) है। यह घटना कुलपी थानांतर्गत राजारामपुर इलाके की है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत व्याप्त हो गया। मिली जानकारी के अनुसार लंबे समय से पड़ाेस के युवक सानवर मोल्ला का लूतफन्नेसा से जमीन संबंधी विवाद चल रहा था। बुधवार की शाम को महिला जब ट्यूबवेल में पानी लेने के लिए गई। इस बीच पड़ाेसी सानवर ने बीच सड़क पर महिला को रोकने के बाद धारदार हथियार से सिर पर कई वार हमला कर दिया। जिससे महिला लहुलूहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। इसके बाद लोगों की मदद से महिला को डायमंड हार्बर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत करार दिया। लोगों से सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जांच के बाद हमलावर युवक सानवर मोल्ला ओर उसकी मां मुखितान बीवी ने को गिरफ्तार कर घटना की जांच में जुट गई है।

सुंदरवन पुलिस के एक उच्च अधिकारी ने यह कहा

सुंदरवन पुलिस के एक उच्च अधिकारी ने प्राथमिक जांच के आधार बताया कि जमीन संबंधी विवाद के कारण महिला की हत्या की गई। हालांकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत ही सटिक जानकारी मिल पाएगी।

SCROLL FOR NEXT