टॉप न्यूज़

स्वास्थ्य केंद्र के अंदर घुसा सांप, लोगों में मचा अफरा तफरी

सन्मार्ग संवाददाता

नागराकाटा : रेड बैंक चाय बागान के स्वास्थ्य केंद्र में अंदर सांप के घुसने से दहशत फैल गई। सांप को देखते ही मरीज और स्वास्थ्यकर्मी दहशत में इधर-उधर भागने लगे। इस चाय बागान में पहले से ही अन्य जंगली जानवरों की आवाजाही होती रही है। अब सांप का भय भी लोगों को सताने लगा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र के पीछे कई टूटे-फूटे कमरे, झाड़ियां और गड्ढे हैं, जहां सांपों का बसेरा है। ऐसी स्थिति में मरीजों से लेकर स्वास्थ्यकर्मी तक सभी डरे हुए हैं। सभी चाहते हैं कि चाय बागान प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन इस विषय में तत्काल कदम उठाए। इसे लेकर स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि वे रोज डर के माहौल में काम कर रहे हैं। हालांकि इस दिन सांप के अंदर आने के बावजूद कोई हादसा नहीं हुआ, लेकिन अगर समय रहते सतर्कता नहीं बरती गई तो भविष्य में कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

SCROLL FOR NEXT