पूर्व मिदनापुर : पूर्व मिदनापुर जिला अंतर्गत हल्दिया में स्थित एक समवाय समिति के चुनाव में टीएमसी ने सभी सीटों पर जीत हासिल की है। हल्दिया में स्थित 12 सीटों वाली चकद्वीपा कृषि उन्नयन समवाय समिति का चुनाव सोमवार को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच कराया गया था। इस चुनाव में टीएमसी ने सभी 12 सीटों पर उम्मीदवारों को खड़ा किया था। जबकि भाजपा ने 7 सीटों पर और माकपा ने 3 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। इसके अलावा 6 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में उतरे थे। चुनाव के पहले ही 4 सीटों पर टीएमसी के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे। जबकि सोमवार को हुए वोटिंग के दौरान टीएमसी पैनल की ओर से खड़े बाकी 8 प्रत्याशी भी चुनाव जीतने में सफल रहे। इस प्रकार टीएमसी पैनल को इस समवाय समिति के चुनाव में सभी 12 सीटों पर जीतने में कामयाबी मिल गयी। जिससे इस समवाय समिति में टीएमसी अब अपना बोर्ड का गठन करेगी। समवाय समिति के चुनाव में भारी जीत मिलने पर टीएमसी के नेताओं और कर्मियों में काफी खुशी व्याप्त हो गयी। टीएमसी ने समवाय समिति के निर्वाचित प्रतिनिधियों को लेकर इलाके में जुलूस भी निकाला।