टॉप न्यूज़

भूमि विवाद में व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

सन्मार्ग संवाददाता

इस्लामपुर : भूमि विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच झड़प में एक व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना के बाद से अभियुक्त फरार है। घटना उत्तर दिनाजपुर जिले के ग्वालपोखर थाना के गोवाबारी चैनपुर इलाके में घटी। स्थानीय पुलिस सूत्रों के अनुसार दिल मोहम्मद और लाल मियां नामक दो परिवारों के बीच लंबे समय से भूमि विवाद चल रहा था। गौरतलब है कि इसी महीने की 18 तारीख को दिल मोहम्मद के परिवार और लाल मियां के परिवार के बीच चहारदीवारी के निर्माण को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था। उस विवाद ने संघर्ष का रूप ले लिया। इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला करने के लिए बांस, लाठी, भाले और डंडों का इस्तेमाल किया। इसके साथ ही ईंटें बरसाने के भी आरोप लगे। इस घटना में कई लोग घायल हो गए, लेकिन अनवारुल हक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें बचा लिया गया और इस्लामपुर उपजिला अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत गंभीर होने के कारण अस्पताल के डॉक्टर ने उसे उत्तर बंगाल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया। अनवारुल हक की रविवार शाम सिलीगुड़ी के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर फैलते ही अभियुक्त फरार हो गए। उधर ग्वालपोखर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर घटना की जांच शुरू कर दी है। इस बीच मृतक के परिवार ने दावा किया है कि जब तक अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।

SCROLL FOR NEXT