टॉप न्यूज़

Kolkata News : आधी रात विक्टोरिया के सामने युवती और उसके दोस्तों के साथ …

कोलकाता : कोलकाता में रात में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़ा हो गया है। इस बार एक युवा प्रोफेशनल मॉडल और उसके दोस्तों पर युवकों के एक ग्रुप पर उत्पीड़न और मारपीट का आरोप लगा है। यह घटना कल रात विक्टोरिया के नॉर्थ गेट के पास हुई। घटना की प्राथमिकी हेस्टिंग्स थाने में पहले ही दर्ज करायी जा चुकी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने रात में ही चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एक अन्य अभी भी लापता है। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है।
क्या है मामला ?
बताया जा रहा है कि हावड़ा की रहने वाली युवती बुधवार शाम अपने दोस्तों के साथ बालीगंज सर्कुलर रोड स्थित एक ढाबे पर खाना खाने गई थी। खाना खाकर चार लोग कार से घर लौट रहे थे। कथित तौर पर बालीगंज सर्कुलर रोड पर उस ढाबे से एक कार ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। जैसे ही वे शेक्सपियर रो के पास से गुजरते हैं, कार बार-बार उनकी कार के पीछे आ जाती है और अपना हॉर्न बजाना शुरू कर देती है। ऐसा कई बार होने के बाद लड़की ने ड्राइवर की सीट पर बैठे अपने दोस्त से गाड़ी को पीछे से आगे निकलने के लिए देने को कहा, लेकिन कार को जगह देने के बाद भी आगे नहीं बढ़ी। ऐसे में थोड़ा आगे जाने पर रात करीब 12:30 बजे विक्टोरिया के उत्तरी द्वार के पास पीछे वाली कार युवती की कार के सामने आ गई।
कार से बाहर निकली और …
तभी युवती और उसकी सहेलियां कार से बाहर निकलीं और चीखना शुरू कर दिया। लड़की ने बताया कि सामने वाली कार में 5 युवक थे। आरोप यह भी है कि वे लड़की का वीडियो भी बना रहे थे, जब लड़की ने विरोध किया तो उन्होंने उसे पीटने की कोशिश की। उस वक्त उनके एक दोस्त ने उन्हें बचाया। इसके बाद आरोपी ने लड़की के एक दोस्त की पिटाई शुरू कर दी। आरोप है कि लड़की के दोस्त को रास्ते में पत्थर से खूब पीटा गया, जिसके बाद उसके सिर से खून बहने लगा। ऐसे में युवती और उसकी एक सहेली चिल्लाने लगीं। उनकी चीख-पुकार से पांचों युवकों को एहसास हुआ कि स्थिति गंभीर है और वे कार में कूद पड़े। इसके बाद हेस्टिंग्स थाने में युवकों के वाहन नंबर के साथ पांचों लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने विशिष्ट आरोपों के आधार पर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पांचवें शख्स की तलाश जारी है। वहीं, लड़की की घायल सहेली का मेडिकल कराया गया है। पूरी घटना से युवती और उसकी सहेलियां काफी दहशत में हैं।

SCROLL FOR NEXT