टॉप न्यूज़

प्रवासी श्रमिक की अस्वाभाविक मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

उत्तर प्रदेश में मृत पाया गया श्रमिक

सन्मार्ग संवाददाता

हुगली : सिंगुर के दीवानभेड़ी इलाके के प्रवासी श्रमिक शेख सैदुल्लाह (35) की उत्तर प्रदेश के औरैया थाना क्षेत्र में अस्वाभाविक परिस्थितियों में मौत हो गई। शव गांव पहुंचने पर पूरे परिवार में मातम छा गया। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, शेख सैदुल्लाह अपनी पत्नी और बेटी के साथ किराये के मकान में रहते थे। एसआईआर सुनवाई की नोटिस मिलने के बाद उनकी पत्नी दो दिन पहले सिंगुर स्थित घर लौट आई। पुलिस ने 14 जनवरी को श्रमिक को मृत अवस्था में उनके घर से बरामद किया। 19 जनवरी को उसकी पेशी तय थी। घटना के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और फिर पार्थिव शरीर सिंगुर पहुंचा। तृणमूल विधायक करबी मन्ना ने आरोप लगाया कि भाजपा शासित राज्यों में ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल का युवा दूसरे राज्य में काम करने से डर रहा है, जबकि यहां दूसरे राज्य के युवाओं की सुरक्षा सुनिश्चित है। विधायक ने परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और उत्तर प्रदेश पुलिस से भी बातचीत की। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं।

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, वहीं इलाके में इस घटना को लेकर आक्रोश है। इस घटना पर बीजेपी नेता स्वराज घोष ने प्रतिक्रिया देते हुए सवाल उठाया कि बंगाल का युवा बाहर क्यों जा रहा है। उनका कहना है कि बंगाल में रोजगार उपलब्ध है और लोग मजबूर होकर बाहर काम के लिए नहीं जा रहे। उन्होंने श्रमिकों पर अन्य राज्यों में होने वाली घटनाओं के संबंध में कहा कि यह सब झूठ है और लोगों को भ्रमित किया जा रहा है।

SCROLL FOR NEXT