टॉप न्यूज़

द्वीप पर्यटन महोत्सव-2025 में सांस्कृतिक वैभव का भव्य संगम

27 से 31 दिसंबर तक श्री विजयपुरम में महोत्सव

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : द्वीपवासियों के लिए सांस्कृतिक आनंद और रंगारंग उत्सव का भव्य अवसर लेकर आ रहा द्वीप पर्यटन महोत्सव-2025, जिसकी तैयारियां पूरे उत्साह और गति के साथ अंतिम चरण में हैं। 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आयोजित होने वाला यह बहुप्रतीक्षित महोत्सव श्री विजयपुरम स्थित महोत्सव मैदान में आयोजित किया जाएगा, जहां देश की विविध सांस्कृतिक विरासत एक मंच पर सजीव रूप में दिखाई देगी। यह आयोजन द्वीपों को सांस्कृतिक रूप से देश की मुख्य भूमि से जोड़ने का सशक्त माध्यम बनेगा। इस वर्ष महोत्सव का मुख्य आकर्षण देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आने वाले प्रतिष्ठित सांस्कृतिक दल होंगे, जो शास्त्रीय, लोक और जनजातीय कलाओं की अनुपम प्रस्तुतियां देंगे। दक्षिण क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की ओर से मयूर नृत्य, थिरा, थेय्यम, मरक्कलाट्टम, करगम, ओयिल अश्व नृत्य, थप्पट्टम, सिंगरीमेलम तथा पारंपरिक युद्ध कलाओं की मनोहारी प्रस्तुतियां दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगी। वहीं पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के कलाकार संबलपुरी महामाया और नेताजी पर आधारित सृजनात्मक नृत्य प्रस्तुत कर लोकसंस्कृति और देशभक्ति का अनूठा संगम प्रस्तुत करेंगे। छत्तीसगढ़ राज्य के संस्कृति एवं भाषा निदेशालय द्वारा समृद्ध लोक और जनजातीय परंपराओं की झलक दिखाई जाएगी। लखनऊ स्थित भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा कथक नृत्य की गरिमा और शास्त्रीय सौंदर्य का प्रभावशाली प्रदर्शन किया जाएगा। गुजरात के जामनगर से युवा सेवा एवं सांस्कृतिक गतिविधि विभाग भक्तिरस से ओतप्रोत रास लीला प्रस्तुत करेगा। जम्मू-कश्मीर से आए कलाकार जागराना, रौफ, फरदी और बाधेरबी जैसे लोकनृत्यों के माध्यम से वहां की सांस्कृतिक आत्मा को जीवंत करेंगे। इस प्रकार यह महोत्सव द्वीपों की सांस्कृतिक धड़कनों को मुख्य भूमि भारत की विविध लयों के साथ जोड़ते हुए सांस्कृतिक समन्वय का अनुपम दृश्य प्रस्तुत करेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ महोत्सव के दौरान शिशु स्वास्थ्य प्रदर्शनी, पुष्प प्रदर्शनी, सब्जी प्रदर्शनी, फल प्रदर्शनी, पालतू पशु प्रदर्शनी तथा रंगोली प्रतियोगिताओं जैसे लोकप्रिय आयोजन भी संबंधित विभागों द्वारा कराए जाएंगे। उत्सव की शोभा बढ़ाने के लिए विभिन्न सरकारी विभाग अपने-अपने प्रदर्शनी स्टॉल लगाकर विकासात्मक योजनाओं और द्वीपों की प्रगति को प्रदर्शित करेंगे। स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्थानीय हस्तशिल्प और घरेलू उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिससे स्थानीय कारीगरों और महिलाओं को प्रोत्साहन मिलेगा।

पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी आधिकारिक भाषा विभाग द्वारा हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जो साहित्य और हास्य के माध्यम से दर्शकों को आनंद प्रदान करेगा। इसके अतिरिक्त पारंपरिक एवं विविध स्वादों से सजे भोजन परिसर, बच्चों के लिए मनोरंजक खेल तथा पारिवारिक गतिविधियां भी महोत्सव का विशेष आकर्षण रहेंगी। यह महोत्सव केवल श्री विजयपुरम तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि वीआईपी मार्ग, मरीना तट, वंडूर, विम्बरलीगंज, स्वराज द्वीप, शहीद द्वीप तथा हट बे सहित दक्षिण अंडमान के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही बाराटांग, रंगत, मायाबंदर और डिगलीपुर जैसे उत्तर एवं मध्य अंडमान के क्षेत्रों तथा कार निकोबार और कैंपबेल बे में भी कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिससे दूरस्थ द्वीपों तक सांस्कृतिक उत्सव की गूंज पहुंचेगी। सूचना, प्रचार एवं पर्यटन निदेशालय ने कला एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से आम जनता से अपील की है कि वे इस पांच दिवसीय महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर संस्कृति, भोजन और आनंद से परिपूर्ण इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनें। आईलैंड पर्यटन महोत्सव-2025 द्वीपवासियों के लिए सांस्कृतिक पहचान, एकता और विविधता का उत्सव बनकर स्मरणीय सिद्ध होगा।

SCROLL FOR NEXT