इसे जगह पर हुआ था चाचा और भतीजे में विवाद  
टॉप न्यूज़

नशे में धुत चाचा ने बच्चों के सामने ही भतीजे को उतारा मौत के घाट !

बैरकपुर में पारिवारिक कलह का खूनी अंत

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

बैरकपुर: बैरकपुर के मोहनपुर थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद ने एक भयानक रूप ले लिया। देवपुकुर नतून पाड़ा इलाके में एक चाचा ने अपने ही भतीजे की धारदार हथियार से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी। सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि इस पूरी वारदात को बच्चों के सामने अंजाम दिया गया, जिससे पूरे इलाके में दहशत और सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला?

मृतक की पहचान प्रवीण वाल्मीकि के रूप में हुई है, जो मोहनपुर थाने के देवपुकुर इलाके का निवासी था। मिली जानकारी के अनुसार, प्रवीण और उसके चाचा सुंदर वाल्मीकि के बीच पिछले काफी समय से पारिवारिक समस्याओं को लेकर अनबन चल रही थी। शुक्रवार की रात यह विवाद अपने चरम पर पहुंच गया।

वारदात का विवरण: नशे की हालत में हमला

आरोप है कि शुक्रवार रात सुंदर वाल्मीकि अत्यधिक शराब के नशे में धुत होकर प्रवीण के घर पहुंचा। वहां दोनों के बीच फिर से पारिवारिक मुद्दों पर कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि सुंदर ने अपना आपा खो दिया। वह अपने साथ एक धारदार हथियार लेकर आया था, जिससे उसने अचानक प्रवीण पर हमला कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों और परिवार के सदस्यों के अनुसार, सुंदर ने प्रवीण के गले, सीने और पेट पर एक के बाद एक कई वार किए। हमला इतना भीषण था कि घर का फर्श खून से सन गया। जब परिवार के अन्य सदस्यों ने प्रवीण को बचाने की कोशिश की, तो वे भी इस झड़प में घायल हो गए।

मोहनपुर थाने के सामने घटना को लेकर लगी स्थानीयों की भीड़

अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम

चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी तुरंत मौके पर जमा हो गए और आरोपी सुंदर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह वहां से भागने में सफल रहा। गंभीर रूप से घायल और खून से लथपथ प्रवीण को तुरंत बैरकपुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अत्यधिक खून बह जाने के कारण उसकी स्थिति पहले ही बहुत नाजुक हो गई थी।

परिजनों का बयान और पुलिस की कार्रवाई

मृतक के एक परिजन ने रोते हुए बताया, "सुंदर शराब पीकर घर आया था। बहस के दौरान उसने अचानक हथियार निकाल लिया और प्रवीण को बच्चों के सामने ही काटने लगा। हमने चिल्लाकर पड़ोसियों को बुलाया, लेकिन जब तक उसे अस्पताल ले गए, तब तक सब खत्म हो चुका था।"

मोहनपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर यह हत्या पारिवारिक रंजिश का परिणाम लग रही है, लेकिन हत्या के पीछे कोई और गंभीर कारण है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। फरार आरोपी चाचा की तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

SCROLL FOR NEXT