सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : अंडमान एवं निकोबार पुलिस द्वारा 74वें पुलिस रेज़िंग वीक के अवसर पर 17 जनवरी 2026 को मरीना पार्क, श्री विजयपुरम में ‘नमन’ शीर्षक से एक भव्य एवं भावनात्मक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों, कर्तव्यनिष्ठ पुलिस कर्मियों और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करना तथा उनके बलिदान को स्मरण करना था। कार्यक्रम ने उपस्थित जनसमूह को देशभक्ति और सेवा भावना से ओतप्रोत कर दिया। कार्यक्रम में अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के पुलिस महानिदेशक हरगोबिंदर सिंह ढालीवाल, आईपीएस मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ प्रशासन और पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। इस अवसर पर शहीदों के परिजन, सेवारत एवं सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी तथा बड़ी संख्या में आम नागरिकों की उपस्थिति ने आयोजन को गरिमामय बना दिया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस और जनता के बीच आपसी विश्वास, सहयोग और सम्मान की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली। ‘नमन’ सांस्कृतिक संध्या में देशभक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। पुलिस ब्रास बैंड की सशक्त धुनों ने राष्ट्रप्रेम का संचार किया, जबकि विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक झलक प्रस्तुत करने वाले नृत्यों ने भारत की विविधता में एकता को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि देश की एकता और अखंडता के लिए सभी वर्गों का योगदान समान रूप से महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण आकर्षण सामाजिक विषयों पर आधारित जागरूकता नाटिका रही, जिसमें नशा मुक्ति, शराबखोरी और साइबर अपराध जैसे समसामयिक मुद्दों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया। इस नाटिका के माध्यम से पुलिस द्वारा समाज को सुरक्षित, जागरूक और जिम्मेदार बनाने की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया गया। दर्शकों ने इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे अत्यंत उपयोगी बताया। कुल मिलाकर, ‘नमन’ कार्यक्रम 74वें पुलिस रेज़िंग वीक समारोह का एक महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक हिस्सा साबित हुआ। इसने बलिदान, सेवा, अनुशासन और एकता जैसे मूल्यों को सुदृढ़ किया तथा यह दर्शाया कि पुलिस बल न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने में अग्रणी है, बल्कि सामाजिक, सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों को मजबूत करने में भी सक्रिय भूमिका निभाता है।