मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर जिले में एक नाबालिग लड़की को कार में अगवा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोप में दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 1 अप्रैल को यह लड़की (16) कंपनीबाग के पास अपनी मां का इंतजार कर रही थी तभी कार से आये रिजवान और अरबाज नामक युवक उसे कार में जबरन बैठाकर अपने साथ ले गये।
आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की दी धमकी
लड़की के भाई द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक दोनों आरोपी पीड़िता को पास के एक होटल में ले गए जहां उन्होंने उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपियों ने इस घटना का वीडियो बनाया और लड़की को धमकी दी कि अगर उसने किसी को उनके कृत्य के बारे में कुछ भी बताया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
दोनों आरोपी फरार हैं
रिपोर्ट के मुताबिक बाद में लड़की किसी तरह अपने घर पहुंची, लेकिन डर के कारण उसने किसी को भी घटना के बारे में नहीं बताया। हालांकि पीड़िता ने बाद में अपने परिवार को पूरी बात बताई। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं। थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस टीम उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही हैं।