निधि, सन्मार्ग संवाददाता
बैरकपुर: उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर अंतर्गत वायरलेस मोड़ इलाके में शुक्रवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक प्रतिष्ठित कार व्यवसायी का शव उसकी अपनी ही दुकान के पास संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। मृतक की पहचान उज्ज्वल घोष के रूप में हुई है। इस घटना ने इलाके के व्यापारियों और निवासियों के बीच सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा कर दी है। पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए वैज्ञानिक साक्ष्यों का सहारा ले रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उज्ज्वल घोष बैरकपुर के वायरलेस मोड़ पर पुरानी कारों की खरीद-बिक्री (Old Car Dealing) का व्यवसाय करते थे। परिजनों ने बताया कि गुरुवार की शाम वह किसी काम के सिलसिले में घर से निकले थे। काफी देर होने के बाद भी जब वे वापस नहीं लौटे, तो परिवार ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन उनका मोबाइल बंद आ रहा था। पूरी रात बीत जाने के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिला।
शुक्रवार की सुबह जब स्थानीय लोग चाय पीने और टहलने के लिए निकले, तो उन्होंने वायरलेस मोड़ पर स्थित उज्ज्वल की दुकान के ठीक सामने एक व्यक्ति को जमीन पर पड़ा देखा। पास जाकर देखने पर उनकी पहचान उज्ज्वल घोष के रूप में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उनके शरीर में कोई हलचल नहीं थी। तुरंत इसकी सूचना मोहनपुर थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौका-मुआयना किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांचकर्ताओं का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मौत प्राकृतिक थी, या फिर इसके पीछे कोई गहरी साजिश है।
पुलिस की जांच मुख्य रूप से तीन बिंदुओं पर केंद्रित है:
CCTV फुटेज: पुलिस दुकान और उसके आसपास लगे कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता चल सके कि उज्ज्वल आखिरी बार किसके साथ देखे गए थे।
वित्तीय विवाद: कार व्यवसाय में अक्सर बड़े लेनदेन होते हैं। पुलिस परिवार और करीबियों से पूछताछ कर रही है कि क्या उज्ज्वल का किसी के साथ पैसों के लेनदेन या व्यापारिक प्रतिस्पर्धा को लेकर कोई गंभीर विवाद चल रहा था।
कॉल डिटेल्स: पुलिस उनके मोबाइल फोन के कॉल रिकॉर्ड्स की भी जांच कर रही है ताकि अंतिम समय में उनसे संपर्क करने वाले व्यक्ति की पहचान की जा सके।
फिलहाल, मोहनपुर थाना पुलिस ने इसे 'अस्वाभाविक मृत्यु' (UD Case) के रूप में दर्ज किया है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों और मृतक के दोस्तों को पूछताछ के लिए बुलाया है। स्थानीय व्यापारियों ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पुलिस से मामले की निष्पक्ष और त्वरित जांच की मांग की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे बहुत जल्द इस मामले का पर्दाफाश कर देंगे।