नई दिल्ली - केरल के कोल्लम में स्थित एक चर्च परिसर में एक सूटकेस के अंदर कंकाल बरामद हुआ है। यह कंकाल सीएसआई चर्च के कब्रिस्तान के पास पाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच में पुष्टि हुई है कि यह कंकाल मानव का है।
क्या कहा पुलिस ने ?
पुलिस का मानना है कि यह कंकाल कई साल पुराना हो सकता है और मामला हत्या से जुड़ा हो सकता है। जांच को वैज्ञानिक तरीकों से आगे बढ़ाया जा रहा है, साथ ही पुराने गुमशुदगी के मामलों के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। कंकाल काफी हद तक सड़ चुका है, और पुलिस को संदेह है कि किसी ने इसे सूटकेस में डालकर वहां छोड़ दिया होगा। यह सूटकेस आज सुबह चर्च में काम करने आए लोगों की नजर में आया। जब वे पाइपलाइन मार्ग पर काम कर रहे थे, तब उन्हें चर्च कब्रिस्तान के पास एक जंगली क्षेत्र में यह संदिग्ध सूटकेस मिला।