सन्मार्ग संवाददाता
जयगांव : अलीपुरदुआर जिले के भारत-भूटान सीमावर्ती शहर जयगांव के गायत्री शक्ति पीठ में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर 9 कुंडीय हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल देखने को मिला। इस विशेष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राकेश पांडे, मोतीलाल मुंधड़ा, मनोज महतो, भारत साह और शिवजी सिंह उपस्थित रहे, जिन्होंने आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार एवं विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई। इस आयोजन में करीब 300 से 500 श्रद्धालु शामिल हुए, जिनमें जयगांव, हासीमारा, दलसिंगपाड़ा समेत आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। श्रद्धालुओं ने हवन यज्ञ में आहुतियां देकर आत्मकल्याण और विश्व शांति की कामना की। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गायत्री परिवार की ओर से इस आयोजन को श्रद्धा, समर्पण और सेवा भाव के साथ संपन्न किया गया। आयोजन स्थल को आकर्षक रूप से सजाया गया था और श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद व भंडारे की भी उत्तम व्यवस्था की गई थी। गायत्री शक्तिपीठ परिवार ने सभी श्रद्धालुओं को आने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को जारी रखने का संकल्प लिया।