राज्यसभा सांसद व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य  
टॉप न्यूज़

14 वर्षों में 6,688 कंपनियां बंगाल से हुईं विदा

संसद में शमिक के सवालों का मंत्री ने दिया जवाब

कोलकाता : कभी उद्योग व वाणिज्य का हब और पूरे राष्ट्र को राह दिखाने वाला पश्चिम बंगाल अब व्यवसायों और विचारों के बड़े पैमाने पर पलायन का गवाह बन रहा है। वर्ष 2011 से 2025 तक, स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध 110 समेत हजारों कंपनियों ने अपनी दुकानें यहां बंद कर कहीं और शिफ्ट हो गयी हैं। इस संबंध में मंगलवार को संसद में राज्यसभा सांसद व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने सवाल पूछा था जिसका जवाब केंद्रीय मंत्री की ओर से आया है। शमिक भट्टाचार्य ने पूछा था कि 1 अप्रैल 2011 से 31 मार्च 2025 के बीच कितनी कंपनियों ने अपना रजिस्टर्ड कार्यालय पश्चिम बंगाल से देश के दूसरे राज्य में शिफ्ट किया है और इसका वित्तीय वर्ष वार आंकड़े की जानकारी भी मांगी। ये कंपनियां कौन से राज्य में गयीं और ऐसी कितनी कंपनियां हैं जिन्होंने अपना हेडक्वार्टर पश्चिम बंगाल से कहीं और शिफ्ट किया है ? इसके जवाब में केंद्रीय कॉरपोरेट मामलाें के राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि 1 अप्रैल 2011 से 31 मार्च 2025 तक 6688 कंपनियों ने अपना रजिस्टर्ड कार्यालय पश्चिम बंगाल से देश के दूसरे राज्य में शिफ्ट कर लिया है।

भाजपा ने साधा तृणमूल पर निशाना

कंपनियों के दूसरे राज्यों में शिफ्ट किये जाने के मुद्दे पर भाजपा ने तृणमूल पर निशाना साधते हुए कहा कि बेहतर नीतियों के कारण ये कंपनियां दूसरे राज्यों जैसे कि महाराष्ट्र (1,308), दिल्ली (1,297), उत्तर प्रदेश (879), छत्तीसगढ़ (511), गुजरात (423) और राजस्थान (333) में शिफ्ट हो गयी हैं। भाजपा ने कहा कि अन्य राज्य निवेेश आकर्षित कर रहे हैं जबकि पश्चिम बंगाल उन्हें दूर भगा रहा है। फैक्ट्रियां बंद हो रही हैं, नौकरियां जा रही हैं और युवा अवसरों के लिए दूसरे राज्यों में जा रहे हैं।

SCROLL FOR NEXT