नई दिल्ली - आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मिली बड़ी हार के चलते मुंबई इंडियंस (MI) का फाइनल खेलने का सपना टूट गया। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में उतरी मुंबई को इस मुकाबले में पंजाब ने 5 विकेट से हराया। इस जीत के साथ पंजाब की टीम ने आईपीएल 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। अब सवाल उठता है कि आखिर मुंबई इंडियंस को इस अहम मुकाबले में हार क्यों झेलनी पड़ी — चलिए इसकी वजह जानते हैं।
1. पहली बार 200 प्लस रन के स्कोर को डिफेंड करने में नाकाम
आईपीएल इतिहास में अब तक ऐसा कभी नहीं हुआ था कि मुंबई इंडियंस 200 से ज्यादा रन बनाकर भी मैच हारे हों, लेकिन पहली बार टीम 204 रन के स्कोर का बचाव नहीं कर सकी। डेथ ओवरों में खराब गेंदबाजी इस रिकॉर्ड टूटने की सबसे बड़ी वजह बनी। मुंबई इंडियंस का IPL में 200 से अधिक रनों का स्कोर डिफेंड करते हुए कभी न हारने का एक जबरदस्त रिकॉर्ड था। यह इतिहास में पहली बार था जब वे 204 रनों का बचाव करने में विफल रहे। डेथ ओवर्स में खराब गेंदबाजी रही और पंजाब की टीम को ये लक्ष्य चेज करने का मौका मिल गया।
2. बुमराह का सही समय पर इस्तेमाल नहीं किया गया
मैच के दौरान जब पंजाब को आखिरी 4 ओवर में 41 रन की जरूरत थी, तब कप्तान हार्दिक पांड्या ने जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी के लिए नहीं बुलाया। बुमराह को 18वां ओवर दिया गया, उस वक्त तक श्रेयस अय्यर पूरी तरह जम चुके थे और मुंबई की पकड़ मैच से लगभग छूट चुकी थी। हार्दिक के इस फैसले को लेकर फैन्स ने उन्हें जमकर आलोचना का निशाना बनाया। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में हार्दिक ने इस निर्णय को लेकर सफाई दी। उन्होंने कहा कि शायद अगर बुमराह को पहले ओवर दे देते तो बेहतर होता, लेकिन वो थोड़ा जल्दी भी हो सकता था। हमें पता है कि बुमराह किसी भी समय कुछ खास कर सकते हैं, चाहे 18 गेंद ही क्यों न बची हों। लेकिन अफसोस, आज वैसा कुछ नहीं हो पाया।
3. बुमराह को छोड़कर सभी गेंदबाज फेल
क्वालीफायर-2 मुकाबले में मुंबई इंडियंस के गेंदबाज पूरी तरह से नाकाम रहे। रीस टॉपली ने अपने तीन ओवरों में 40 रन दे दिए और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। वहीं, अश्विनी कुमार का 19वां ओवर बेहद महंगा साबित हुआ, जिसमें उन्होंने 26 रन लुटा दिए, जिससे मैच पूरी तरह पंजाब के पक्ष में चला गया। अश्विनी ने पूरे मुकाबले में 4 ओवर में 2 विकेट जरूर झटके, लेकिन इसके बदले में उन्होंने 55 रन खर्च कर दिए।
4. सूर्यकुमार यादव पर पूरी तरह निर्भर
मैच में मुंबई की शुरुआत खराब रही। ओपनर रोहित शर्मा 7 गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हुए। मैच में तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने 44-44 रन की पारी खेली। हार्दिक पंड्या खुद भी बल्ले से कोई बड़ा योगदान नहीं दे पाए। वह 15 रन बनाकर आउट हुए। मुंबई की टीम सूर्या पर ज्यादा निर्भर रही और निचले क्रम के बल्लेबाजों का फ्लॉप प्रदर्शन रहा।
5. एक साथ जल्दी विकेट गंवाना पड़ा भारी
मुंबई की टीम ने क्वालीफायर-2 में तेजी से 200 प्लस का स्कोर बनाया, लेकिन एक समय वह 220-230 तक भी पहुंच सकते थे। लेकिन तिलक और सूर्या के लगातार दो ओवर में आउट होने के बाद मुंबई की टीम के रनों की रफ्तार धीमी हो गई।