गांव में ही सुनवाई किये जाने की मांग करते वोटर्स  REP
टॉप न्यूज़

एक ही बूथ के 491 वोटर्स को मिली जांच की नोटिस

सुनवाई गांव में ही करवाने की मांग पर किया प्रदर्शन

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

नदिया : नदिया जिले के तेहट्ट में मतदाता सूची के सत्यापन (Hearing) को लेकर भारी हंगामा खड़ा हो गया है। तेहट्ट-1 ब्लॉक के पलाशीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चांदेरघाट ग्राम पंचायत के बूथ नंबर 215 में कुल 1176 मतदाता हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से 491 मतदाताओं (लगभग 40 प्रतिशत) को सुनवाई के लिए नोटिस भेजी गयी है। इस घटना के सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया है। मतदाताओं का दावा है कि उनका नाम साल 2002 की मतदाता सूची में होने के बावजूद उन्हें जांच के लिए बुलाया जा रहा है। इनमें कई बुजुर्ग, दिव्यांग और वर्तमान पंचायत सदस्य तुहिन मंडल का नाम भी शामिल है। सुनवाई केंद्र बीडीओ कार्यालय होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसके विरोध में शनिवार को ग्रामीणों ने गांव में ही सुनवाई केंद्र बनाने की मांग की।

विधायक माणिक भट्टाचार्य के नेतृत्व में टीएमसी ने जताया था विरोध

इस मामले को लेकर बुधवार को पलाशीपाड़ा के विधायक माणिक भट्टाचार्य के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस ने जीतपुर मोड़ से बीडीओ कार्यालय तक विरोध रैली निकाली थी। विधायक माणिक भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि भाजपा ने चुनाव आयोग के साथ मिलकर सोची-समझी साजिश के तहत टीएमसी के मजबूत बूथों को निशाना बनाया है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब लोगों के पास पुराने दस्तावेज हैं, तो उन्हें इस तरह परेशान क्यों किया जा रहा है। तेहट्ट-1 के बीडीओ संजीव सेन ने इस पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि नोटिस प्राप्त करने वाले 484 मतदाताओं के नाम 2002 की सूची में तो है, लेकिन 'बीएलओ ऐप' (BLO App) में उनका डेटा नहीं मिल रहा था। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन इस बात का ध्यान रखेगा कि किसी को परेशानी न हो। साथ ही, उन्होंने कहा कि यदि संभव हुआ तो संबंधित क्षेत्र में जाकर ही सुनवाई प्रक्रिया पूरी करने पर विचार किया जा रहा है।

SCROLL FOR NEXT