टॉप न्यूज़

हुगली में 4 भाजपा कार्यकर्ता गिरफ्तार

सन्मार्ग संवाददाता

हुगली : बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चंदननगर नगर निगम क्षेत्र में बेहाल सड़क, अवैध निर्माण, धूमिल हुई शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था सहित 7 सूत्री मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। इसे लेकर पुलिस ने कहा कि उनके खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचान, सरकारी काम में बाधा डालने सहित कई अन्य आरोप हैं। इस मामले में पुलिस ने सचिन सिंह, रामबाबू साव, किरण अधिकारी और आनन्द पासवान को गिरफ्तार कर चंदननगर कोर्ट में पेश किया।

गौरतलब है कि गत गुरुवार को बीजेपी कार्यकर्ता मेयर को ज्ञापन सौंपने गए थे। नगर निगम के निकट भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। उसी दौरान गेट पर पुलिस के साथ तीखी बहस के साथ धक्का मुक्की हुई। उसके बाद कार्यकर्ता बीजेपी का झंडा लिए मेयर दफ्तर तक पहुंच गए। मेयर की अनुपस्थिति के कारण भाजपायी प्रदर्शन कर वापस चले गये।

SCROLL FOR NEXT