कोलकाता : राज्य सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए चलायी जा रही बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत अब तक 1 करोड़ 82 लाख से अधिक श्रमिकों को योजना में शामिल किया जा चुका है, जिनमें से 36 लाख से अधिक लोगों को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिल चुका है। शुक्रवार को श्रम विभाग द्वारा वार्ड नम्बर 83 में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां इस योजना के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ ही कई लाभार्थियों को इसका लाभ पहुंचाया गया। इस अवसर पर राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत श्रमिकों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना पड़ता और संपूर्ण व्यय राज्य सरकार वहन करती है। योजना के माध्यम से श्रमिकों और उनके परिवारों को दुर्घटना बीमा और अन्य सामाजिक सुरक्षा के लाभ प्रदान किए जाते हैं। उन्होंने लाभार्थियों को योजना का लाभ सीधे तौर पर प्रदान किया और उपस्थित लोगों को योजना की विशेषताओं के बारे में जानकारी दी। मलय घटक ने वाममोर्चा पर निशाना साधते हुए कहा कि वामो सरकार के समय में इसके लिए करीब 9 करोड़ रुपये खर्च किये गये थे जबकि ममता बनर्जी के सत्ता में आने के बाद अब तक इस योजना में 2800 कराेड़ रुपये से अधिक खर्च हुए हैं। इस कार्यक्रम में मंत्री फिरहाद हकीम, सांसद ऋतब्रत बनर्जी, माला राय, मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती, विधायक रत्ना चटर्जी, एमएमआईसी वैश्वानर चट्टोपाध्याय, संदीप रंजन बख्शी, बोरो चेयरपर्सन देवलीना विश्वास, श्रम विभाग के सेक्रेटरी अवनींद्र सिंह सहित कई गण्यमान्य उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में स्थानीय ट्रेड यूनियन नेता कुमार साहा की भागीदारी के लिए श्रम मंत्री मलय घटक से लेकर फिरहाद हकीम सभी ने उनकी सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया।