एमवी. शोहन मालती जहाज से 350 मेट्रिक टन फ्लाई ऐश निकाला गया  
टॉप न्यूज़

डूबते जहाज से 7 दिनों में निकाला गया 350 मेट्रिक टन फ्लाई ऐश

जहाज को नदी से निकालने के लिए परिवहन विभाग ने की अपील

कोलकाता : दक्षिण 24 परगना जिले के नामखाना में मुड़ीगंगा नदी में डूब रहे जहाज से पिछले 7 दिनों में 350 मेट्रिक टन फ्लाई ऐश निकाला जा चुका है। वहीं डूबते जहाज को नदी से निकालने के लिए परिवहन विभाग द्वारा आईडब्ल्यूएआई (इनलैंड वॉटरवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) से अपील की गयी है। इस संबंध में परिवहन विभाग के प्रधान सचिव डॉ. सौमित्र मोहन ने आईडब्ल्यूएआई को चिट्ठी दी है। चिट्ठी में कहा गया है कि उक्त जहाज को नदी से निकाला जाये और जो फ्लाई ऐश पानी में घुल रहा है, उसे रोका जाये। इसके साथ ही ऐसे सभी जहाजों के लिए रोजाना संचालन योग्यता की चेकिंग समेत मौजूदा व्यवस्था की समीक्षा और उन पर पुनर्विचार करने की अपील की गयी ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटना को रोका जा सके। इससे नदी तटीय पारिस्थितिकी और जलीय जीवन के लिए भी खतरा उत्पन्न होता है। ऐसे में इस मामले में तुरंत आवश्यक कार्रवाई करने के साथ ही सही समय पर एक्शन टेकेन रिपोर्ट साझा करने के लिए कहा गया है। इससे पहले इसे लेकर दक्षिण 24 परगना के डीएम ने परिवहन विभाग के प्रधान सचिव डॉ. सौमित्र मोहन को चिट्ठी भेजी थी।

17 जुलाई को डूबा था जहाज

एमवी. शोहन मालती नाम का जहाज गत 30 जून को मास्टर मो. कोयेस अहमद के नेतृत्व में 8 क्रू मेंबर्स के साथ बांग्लादेश के खुलना पोर्ट से बजबज पोर्ट आने के लिए निकला था। गत 15 जुलाई को अपराह्न लगभग 4 बजे जहाज बजबज पोर्ट से कुल 724 मेट्रिक टन फ्लाई ऐश के साथ वापसी के लिए निकला। काकद्वीप थाना इलाके के नामखाना ब्लॉक में नदभांगा गांव से लगभग 2 कि.मी. दूर मुड़ीगंगा नदी में गत 17 जुलाई को अपराह्न लगभग 3 बजे लीकेज होने के कारण जहाज डूबने लगा। बताया गया कि सभी क्रू मेंबर्स को सुरक्षित निकालने के बाद फ्लाई ऐश को निकालने का काम गत 19 जुलाई से चालू किया गया है। अब तक लगभग 350 मेट्रिक टन फ्लाई ऐश निकाला जा चुका है और बाकी फ्लाई ऐश भी अगले 2 से 3 दिनों में निकाल लिया जायेगा। फ्लाई ऐश निकालने के बाद इंटेल इंटरनेशनल लॉजिस्टिक द्वारा जहाज का मरम्मत कार्य किया जायेगा।

SCROLL FOR NEXT