नई दिल्ली : दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन सरकारी स्कूलों में कक्षाओं के निर्माण में कथित भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ के लिए शुक्रवार को भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) के समक्ष पेश हुए। जैन को दिल्ली सरकार की एसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। दिल्ली सरकार के स्कूलों में 12,000 से अधिक कक्षाओं या अर्द्ध-स्थायी संरचनाओं के निर्माण में 2,000 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के आधार पर 30 अप्रैल को एसीबी ने एक प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसके बाद यह सम्मन जारी किया गया था।
एसीबी कार्यालय जाने से पहले सत्येंद्र जैन ने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में पिछली आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार ने दिल्ली की शिक्षा में सुधार की दिशा में काम किया, जबकि मौजूदा भाजपा नीत सरकार केवल राजनीति कर रही है। पूछताछ से पहले जैन ने कहा कि भाजपा प्रमुख मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। जैन ने कहा, ‘पहले मुझे बताएं कि घोटाला शब्द कहां से आया? वे (भाजपा) काम नहीं करना चाहते और निजी स्कूलों को फीस बढ़ाने में मदद कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मनीष सिसोदिया (पूर्व शिक्षा मंत्री) ने स्कूलों में बेहतरीन काम किया। उन्हें तलब किया गया। मुझे भी तलब किया गया है।
ये सब ध्यान भटकाने के हथकंडे हैं।’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘वे (भाजपा) कहते थे कि सड़कों पर कुत्ते घूम रहे हैं और हम सड़कें साफ करेंगे। अब उन्हें ये काम करवाने चाहिए, लेकिन वे सिर्फ राजनीति कर रहे हैं।’ एसीबी ने सरकारी स्कूलों में कक्षाओं के निर्माण में कथित भ्रष्टाचार को लेकर आप नेताओं सिसोदिया और जैन को तलब किया है। जैन को शुक्रवार को पेश होने के लिए कहा गया है, जबकि सिसोदिया को 9 जून को तलब किया गया है।