टॉप न्यूज़

20 बसों को अजमेर शरीफ जाने से रोका गया, AAP और BJP से जुड़ा है मामला

AAP और BJP में टकराव

नई दिल्ली  - दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि बवाना विधानसभा क्षेत्र से मतदाताओं को अजमेर शरीफ भेजा जा रहा है। इसको लेकर 3 फरवरी को देर रात बवाना क्षेत्र में काफी हंगामा हुआ।

बताया जा रहा है कि मौके पर आप और कांग्रेस के प्रत्याशी पहुंचे जिसके बाद यह हंगामा चालू हुआ। आरोप यह है कि कुछ लोग 20 बसों से बवाना क्षेत्र के मतदाताओं को अजमेर भेज रहे थे। इसके बाद इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से भी की गई।

AAP के जयभगवान उपकार ने मचाया हंगामा

हंगामें के बाद आम आदमी पार्टी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि हार से बौखलाई भाजपा द्वारा सारे हथकंडे अपनाये जा रहे हैं।

पोस्ट में आगे लिखा हुआ था कि, कल रात बवाना से 20 बसों में पुलिस सुरक्षा में वोटर्स को अजमेर शरीफ भेजा जा रहा था। ताकि मत दान करने से रोका जा सके, लेकिन आप प्रत्याशी जयभगवान उपकार ने मौके पर पहुंच कर इसका जमकर विरोध किया, जिसके बाद बसों को वापस भेजा गया। आप ने कहा कि दिल्ली के लोग गुंडों की पार्टी को पांच फरवरी को सबक सिखाऐंगे।

SCROLL FOR NEXT