नई दिल्ली - 1984 के सिख दंगो के मामले में अदालत ने आज फैसला सुनाया है। अदालत ने दो लोगों की हत्या के लिए सज्जन कुमार को दोषी ठहराया है। सरस्वती विहार इलाके में उस वक्त दो लोगों की हत्या की गई थी। इसी मामले में सज्जन कुमार को दोषी पाया गया है। यह मामला जसवंत सिंह और उनके बेटे तरुणदीप सिंह की हत्या से जुड़ा है। 1 नवंबर 1984 को सरस्वती विहार इलाके में इन दोनों की हत्या कर दी गई थी। उस वक्त सज्जन सिंह कांग्रेस के नेता थे।
इस मामले में वरिष्ठ अधिवक्ता एच एस फुल्का दंगा पीड़ितों की तरफ से कोर्ट में पेश हुए थे। कोर्ट में उन्होंने तर्क दिया था कि सिख दंगों के मामलों में पुलिस के तरफ से जांच के दौरान हेराफेरी की गई थी। उन्होंने आगे कहा था कि पुलिस जांच धीमी थी और आरोपियों को बचाने की कोशिश की गई थी।