पाकिस्तान स्थित क्वेटा रेलवे स्टेशन (फाइल फोटो) 
टॉप न्यूज़

बलूचिस्तान में 18 श्रमिकों का अपहरण

बलूचिस्तान में पिछले 5 दिनों में इस तरह की दूसरी घटना

कराची ः पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत के खुजदार जिले में एक निर्माण कंपनी के स्थल से अज्ञात बंदूकधारियों ने शुक्रवार को 18 श्रमिकों का अपहरण कर लिया। बताया गया कि हथियारबंद लोगों ने पहले निर्माणस्थल से सुरक्षा गार्ड को काबू किया और फिर श्रमिकों को एक अज्ञात स्थान पर ले गए।

यह पिछले 5 दिनों में इस तरह की दूसरी घटना है जिसमें अधिकतर अन्य प्रांतों से संबंधित मजदूरों को बंदूक की नोक पर अगवा कर लिया गया। इससे पहले, दश्त मस्तुंग जिले में एक सुरक्षा चौकी के निर्माण कार्य के दौरान सात मजदूरों का अपहरण कर लिया गया था। उनका अभी तक कोई पता नहीं चला है।

SCROLL FOR NEXT