टॉप न्यूज़

दक्षिण कोरिया में जंगल की आग से 18 की मौत, 43,000 एकड़ जमीन जलकर राख

200 से अधिक इमारतें नष्ट

नई दिल्ली - दक्षिण कोरिया के दक्षिणी इलाकों में शुष्क मौसम और तेज हवाओं के कारण जंगलों में आग लगने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है। सरकारी अधिकारियों के अनुसार, इस घटना में 19 लोग घायल भी हुए हैं। एंडोंग और अन्य दक्षिणी शहरों व कस्बों के प्रशासन ने मंगलवार को स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का आदेश दिया। इस बीच, दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन शुष्क हवाओं के कारण उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। आग बुझाने की कोशिश करते समय एक हेलीकॉप्टर भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

43,000 एकड़ से ज्यादा जमीन जलकर हुई राख

सूत्रों के अनुसार, आग की वजह से 43,000 एकड़ से ज्यादा जमीन जलकर राख हो गई। दक्षिण कोरिया के गृह और सुरक्षा मंत्रालय ने बताया कि एंडोंग, इसके आस-पास के कस्बे उइसियोंग, सानशियोंग और उल्सान शहर में 5500 से अधिक लोगों को अपने घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है। ये इलाके आग से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।

9000 से ज्यादा लोग आग बुझाने में जुटे

आग बुझाने के लिए लगभग 9000 अग्निशमन कर्मी, 130 से अधिक हेलीकॉप्टर और सैकड़ों वाहन काम पर लगे हुए हैं। उइसियोंग में जंगल में लगी आग को बुझाने की कोशिशों के दौरान एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। कोरिया वन सेवा ने बुधवार को बताया कि बचाव कार्य जारी हैं और यह अनुमान लगाया गया है कि हेलीकॉप्टर में सिर्फ एक पायलट था। अग्निशमन दल दक्षिण कोरिया के दक्षिणी हिस्सों में लगी इस भीषण आग को बुझाने में जुटा हुआ है। आग की वजह से 200 से अधिक इमारतें नष्ट हो गई हैं।

SCROLL FOR NEXT