सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : अवैध गतिविधियों के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए अंडमान की अबरदीन थाने की पुलिस ने एक बार फिर जुआरियों के खिलाफ सटीक कार्रवाई करते हुए सफलता हासिल की है। विश्वसनीय सूचना के आधार पर 25 जुलाई को प्रेम नगर क्षेत्र में एक किराए के मकान में संचालित जुए के अड्डे पर छापा मारकर 17 लोगों को रंगे हाथों पकड़ा गया। इस विशेष अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी निरीक्षक विशाल राम ने किया। छापेमारी के दौरान पुलिस दल ने प्रेम नगर निवासी विजय के किराए के मकान से कुल 61,100 रुपये की नकदी जब्त की। इसमें 48,700 रुपये जुए में लगाई गई राशि थी और 12,400 रुपये जुआरियों की तलाशी में बरामद हुई। सभी अभियुक्तों के विरुद्ध अंडमान और निकोबार जुआ निषेध विनियमन, 1951 की धारा 5/7 के अंतर्गत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई उपमंडलीय पुलिस अधिकारी अजय कुमार राय (डीएएनआईपीएस) के पर्यवेक्षण में और जिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार मीणा (आईपीएस) के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।