शहीद जवान। 
टॉप न्यूज़

मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर, 3 जवान भी शहीद

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती इलाके में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी

बीजापुर : देश से नक्सलवाद को खत्म करने की कवायद में बुधवार को बड़ी कामयाबी मिली। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती इलाके में सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया। हालांकि इस दौरान तीन जवान भी शहीद हो गए। मुठभेड़ वाली जगह से एलएमजी मशीन गन, एसएलआर राइफलें, इंसास राइफलें और .303 राइफलें बरामद हुई हैं। मुठभेड़ के दौरान 2 जवान जख्मी भी हुए हैं लेकिन उनकी जान खतरे से बाहर बताई जा रही है। इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है। अतिरिक्त रीइन्फोर्समेंट टीमें भेजी गई हैं। बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने दावा किया है कि इस मुठभेड़ में और भी कई नक्सली घायल हुए हैं, जिनकी खोज की जा रही है।

नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी ज्वाइंट टीम

बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने जानकारी देते हुए बताया, ‘’बीजापुर-दंतेवाड़ा के अंतरजिला सीमा क्षेत्र के पश्चिम बस्तर डिवीजन इलाके में DRG, एसटीएफ, कोबरा, सीआरपीएफ की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली हुई थी, इसी दौरान जवानों और नक्सलियों के बीच बुधवार (03 दिसंबर) की दोपहर से फायरिंग शुरू हो गई. करीब 2 से 3 घंटे तक दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग होते रही।’’

अभियान जारी, मृत नक्सलियों की अभी तक पहचान नहीं

आईजी ने आगे बताया कि मुठभेड़ स्थल से SLR राइफल, 3नॉट 3 राइफल समेत अन्य हथियार भी बरामद किये गए हैं। हालांकि मारे गए नक्सलियों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। शहीद प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी बीजापुर के रहने वाले थे। वहीं शहीद आरक्षक दुकारु गोंडे भी बीजापुर के ही निवासी थे। आईजी ने बताया कि अभी भी जांच अभियान जारी है। जवानों के ऑपरेशन से लौटने के बाद मुठभेड़ की पूरी जानकारी मिल पाएगी।

ये जवान हुए शहीद

शहीद प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी, DRG बीजापुर

शहीद आरक्षक दुकारू गोंडे, DRG बीजापुर

 शहीद जवान रमेश सोड़ी, DRG बीजापुर

छत्तीसगढ़ में इस साल 268 नक्सली ढ़ेर

जानकारी हो कि इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में एनकाउंटर में 268 नक्सली मारे जा चुके हैं। इनमें से 239 बस्तर संभाग में मारे गए, जिसमें बीजापुर और दंतेवाड़ा सहित सात जिले शामिल हैं, जबकि 27 अन्य गरियाबंद जिले में मारे गए, जो रायपुर संभाग का हिस्सा है। दुर्ग संभाग के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में दो नक्सली मारे गए। गृह मंत्री अमित शाह ने चेतावनी दी कि नक्सलियों को हथियार डाल देना चाहिए। उन्होंने कहा था किकेंद्र और राज्य सरकार मिलकर तेजी से काम कर रही हैं और लक्ष्य है कि 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद का पूरी तरह सफाया कर दिया जाए। उन्होंने कहा था कि सुरक्षा बल अब मौसम नहीं, मिशन के आधार पर ऑपरेशन चलाएंगे। पहले नक्सली बारिश में पहाड़ों और जंगलों में छिप जाते थे, लेकिन अब उन्हें चैन से सोने भी नहीं दिया जाएगा।

SCROLL FOR NEXT