विश्व बांग्ला शरद सम्मान की घोषणा 
टॉप न्यूज़

113 पूजा समितियों को मिला विश्व बांग्ला शरद सम्मान

इस वर्ष यह पुरस्कार 9 श्रेणियों में प्रदान किया गया है

कोलकाता: शनिवार को बहुप्रतीक्षित 'विश्व बांग्ला शरद सम्मान' पुरस्कार की घोषणा कर दी गई। राज्य सूचना एवं संस्कृति मंत्री इंद्रनील सेन ने इस अवसर पर बताया कि इस वर्ष कुल 113 पूजा समितियों को ‘विश्व बांग्ला शारद सम्मान’ प्रदान किया गया है।

पूरे राज्य से चयनित पूजा समितियों को अलग-अलग 9 श्रेणियों में सम्मानित किया गया है, जिनमें 24 सर्वश्रेष्ठ पूजा, 12 पारंपरिक पूजा, 13 सर्वश्रेष्ठ पंडाल, 7 सर्वश्रेष्ठ प्रतिमा, 17 थीम आधारित पूजा, 14 पर्यावरण के अनुकूल पूजा और 26 विशेष पुरस्कार शामिल हैं।

इन पुरस्कारों के लिए कोलकाता की प्रमुख पूजा समितियों के साथ-साथ जिलों से भी पूजा आयोजकों को शामिल किया गया। मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि आगामी 5 अक्टूबर को कोलकाता के रेड रोड पर एक भव्य 'पूजा कार्निवल' का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ये सभी सम्मानित पूजा समितियाँ हिस्सा लेंगी।

इसके पहले 4 अक्टूबर को राज्य के जिला स्तर पर भी इसी प्रकार के कार्निवल आयोजित किए जाएंगे। यह कार्निवल ना केवल राज्य की सांस्कृतिक विरासत का उत्सव होगा, बल्कि इससे पर्यटन और स्थानीय कलाकारों को भी बढ़ावा मिलेगा।

SCROLL FOR NEXT