टॉप न्यूज़

तमिलनाडु में दो सरकारी बसों की आमने-सामने की टक्कर, 11 यात्रियों की मौत

मृतकों में आठ महिलाएं, दो पुरुष और एक बच्चा शामिल है। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

शिवगंगाः तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में रविवार को दो सरकारी बसों की आमने-सामने की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के बताया कि यह दुर्घटना कराईकुडी से लगभग 15 किलोमीटर दूर हुई और 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों में आठ महिलाएं, दो पुरुष और एक बच्चा शामिल है। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।अधिकारी ने बताया कि ‘‘यह आमने-सामने की टक्कर थी, कारण स्पष्ट नहीं है, हम इसकी जांच कर रहे हैं।’’

जोरदार टक्कर से मची चीख-पुकार

शिवगंगा जिलेके पुलिस अधीक्षक शिव प्रसाद नेदुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि टक्कर की सूचना मिलते ही मौके पर राहत एवं बचाव कार्यशुरू कर दिया गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और पुलिसकर्मी तथा स्थानीय लोग घायलों को बचानेके लिए दौड़ पड़े। पुलिस अधिकारियों नेबताया कि टक्कर के कारण दोनों वाहनों का आगेका हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में कई यात्रियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

सीएम स्टालिन ने दुख प्रकट किया

पुलिस के अनुसार, हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत शिवगंगा जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों नेबताया कि कई घायलों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। वहीं हादसे के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन नेइस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और घायलों को तत्काल बेहतर इलाज उपलब्ध करानेके साथ-साथ मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता देनेके निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

SCROLL FOR NEXT