टॉप न्यूज़

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में दो सिखों समेत 10 आतंकवादी गिरफ्तार

पुलिस द्वारा चलाए गए 189 अलग-अलग अभियान

लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पुलिस ने दो सिखों समेत 10 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पंजाब पुलिस के आतंकवाद-निरोधी विभाग (सीटीडी) के प्रवक्ता के अनुसार, पंजाब के विभिन्न इलाकों में अभियान के दौरान 10 आतंकवादियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी आतंकवादी साजिश को नाकाम कर दिया गया।

क्या कहा प्रवक्ता है ?

उन्होंने कहा, ‘गिरफ्तार आतंकवादियों में दो पाकिस्तानी सिख सूरज सिंह और बादल सिंह शामिल हैं। दोनों सिखों को रावलपिंडी से गिरफ्तार किया गया है। वे पंजाब के ननकाना साहिब जिले से हैं और जेय सिंध मुत्ताहिदा महाज के सक्रिय सदस्य हैं। यह एक अलगाववादी राजनीतिक पार्टी है, जो सिंध प्रांत को पाकिस्तान से अलग किये जाने की वकालत करती है।’

प्रवक्ता ने आगे कहा कि पिछले सप्ताह प्रांत के विभिन्न जिलों में खुफिया सूचना के आधार पर 189 अभियान चलाए गए और 10 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया तथा हथियार, विस्फोटक और अन्य प्रतिबंधित सामग्री बरामद की गई। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अन्य आठ आतंकवादी प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के हैं। उन्होंने कहा, ‘आतंकवादियों ने रावलपिंडी और पंजाब के अन्य शहरों में महत्वपूर्ण इमारतों को निशाना बनाने की साजिश रची थी।’ उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आतंकवादियों के खिलाफ नौ अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं और आगे की जांच जारी है।

SCROLL FOR NEXT