इंटाली के चतुबाबू लेन में झुकीं इमारत का दृश्य 
Test Post

अब इंटाली और एक्साइड मोड़ में इमारतें झुकीं

कोलकाता में इमारतों के झुकने का सिलसिला जारी

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता :
कोलकाता में एक बार फिर झुकी हुई इमारतों का मामला सामने आया है। बाघाजतिन, टेंगरा, बागुईआटी और तपसिया के बाद अब इंटाली और एक्साइड मोड़ में स्थित पुरानी बहुमंजिली इमारतें खतरनाक रूप से झुकने लगी हैं, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है। शनिवार को यह खबर सामने आते ही हंगामा मच गया। केएमसी के वार्ड नम्बर 55 के इंटाली इलाके के चतुबाबू लेन में स्थित एक बहुमंजिली इमारत के झुकने की घटना सामने आई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस इमारत का निर्माण नियमों का उल्लंघन करते हुए किया गया। पहले वेटलैंड को भरकर तीन से चार मंजिलों वाली इमारत बनाई गई थी और फिर लगभग 6 महीने पहले इमारत में अतिरिक्त मंजिलें जोड़ी गईं। इस प्रक्रिया के बाद इमारत कथित रूप से टेढ़ी हो गई। स्थानीय निवासी इस बारे में बार-बार प्रमोटर से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। उनका कहना है कि इमारत के झुकने के कारण आस-पास की इमारतों को भी खतरा हो सकता है।

एक्साइड मोड़ में भी पुरानी इमारत झुकी
इसी दिन खबर आई कि कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 70 के एक्साइड मोड़ में स्थित एक पुरानी छह मंजिली इमारत भी खतरनाक रूप से झुकी हुई है। यह इमारत करीब 50 साल पुरानी बताई जा रही है जो खतरनाक रूप से बगल की आठ मंजिली इमारत की ओर झुकी हुई है। स्थानीय लोग बताते हैं कि कभी-कभी तो इस इमारत की छत से टाइलें भी गिरने लगती हैं, जिससे घर में रहने वाले परिवारों में दहशत फैल गई है। कोलकाता नगर निगम के सूत्रों के अनुसार, इस झुकी हुई इमारत में 10 से 12 परिवार रहते हैं, जबकि दूसरी मंजिल पर एक गेस्ट हाउस भी है। हालांकि नगर निगम ने इसे पहले ही खतरनाक घोषित कर दिया था लेकिन निवासी अपने घरों को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि नगर निगम ने इस इमारत के संबंध में कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया है, जिससे क्षेत्र में रहने वाले लोग और भी अधिक खतरों का सामना कर रहे हैं।

SCROLL FOR NEXT