ticker

पंचायत चुनाव : जिन इलाकों में गयी थी 15 लोगों की जान, वहां के रहे चौकानें वाले परिणाम

कोलकाता : पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा की घटनाओं और आपसी झड़प में मारे गये 15 लोगों की खबर ने पूरे देश को चौंका दिया। दक्षिण से लेकर उत्तर बंगाल में चुनाव के दिन कई इलाकों में जम कर हिंसा की वारदातें हुईं। इसमें 15 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। गत मंगलवार को चुनाव का परिणाम भी आ गया लेकिन इन लोगों के घरों में मातम अभी भी छाया है और शायद ही अपनों को खोने के दर्द से मृतकों के परिजन कभी उबर पाएं। मारे गये लोगों में सबसे अधिक मुर्शिदाबाद में लोग मरे थे।

स्थानीय आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक इससे जुड़ी हिंसाओं में 45 लोगों की जाने जा चुकी हैं। सिर्फ 8 जुलाई को मुर्शिदाबाद, कूचबिहार, दक्षिण 24 परगना, उत्तर दिनाजपुर समेत कई जिलों के रहने वाले लोगों की मौत हुई थी। मतदान के दिन मौतों की संख्या के मामले में मुर्शिदाबाद में 4 जानें गयी थीं। यह पहले नम्बर था। मालदह दूसरे नंबर पर था। मतदान के दिन वहां 3 लोगों की मौत हुई थी। इसके अलावा कूचबिहार, उत्तर दिनाजपुर और दक्षिण 24 परगना में 2-2 लोगों की मौत हुई थी। वहीं नदिया और पूर्व बर्दवान में एक-एक लोग मारे गये थे। इनमें से कुछ पोलिंग एजेंट थे तो कुछ प्रत्याशियों के करीबी।

कूचबिहार की दो पंचायत सीटों पर भाजपा का कब्जा : चुनाव की सुबह बीजेपी उम्मीदवार के पोलिंग एजेंट माधव विश्वास की हत्या कर दी गई। माधव कूचबिहार के ब्लॉक नंबर 1 के फोलिमारी के बूथ नंबर 38 पर बीजेपी उम्मीदवार माया भौमिक सरकार के एजेंट थे। माया भारी अंतर से जीतीं। उन्हें 452 वोट मिले। सीपीएम दूसरे नंबर पर रही। लेफ्ट उम्मीदवार को 124 वोट मिले। तीसरे नंबर पर तृणमूल रही। उन्हें 97 वोट मिले। वहां मतदान वाले दिन सुबह बीजेपी कार्यकर्ता चिरंजीत कारजी की मौत हो गई। इससे बीजेपी को जीतने से नहीं रोका जा सका। दिनहाटा के ब्लॉक 1 के 7 बूथ 262 पर जमकर मारपीट हुई। उस बूथ पर बीजेपी को 488 वोट मिले। तृणमूल को 482 वोट मिले। बीजेपी महज 6 वोटों के अंतर से जीत गई।

दक्षिण 24 परगना की दो सीटों पर तृणमूल का कब्जा : चुनाव के दिन दक्षिण 24 परगना के बासंती में अनीसुर ओस्तागर नाम के एक तृणमूल कार्यकर्ता की बम मारकर हत्या कर दी गयी। अनिसुर बासंती प्रखंड के फूलमालंच ग्राम पंचायत के बूथ नंबर 103 के मतदाता थे। उस बूथ पर तृणमूल उम्मीदवार रोकेया ओस्तागर 36 वोटों से जीती। विजयी तृणमूल उम्मीदवार अनीसुर का रिश्तेदार है जो इस मामले में मारा गया था। मतदान के दिन कुलतली में बूथ अतिक्रमण को लेकर तृणमूल-भाजपा के बीच हुई झड़प में 48 वर्षीय अबू सलेम खान की मौत हो गयी। यहां तृणमूल प्रत्याशी दीपक कयाल 660 वोटों से जीते।

नदिया में उक्त पंचायत पर चुनाव आयोग ने रोक दी थी प्रक्रिया : चापड़ा में वोट देने जा रहे तृणमूल समर्थक अमजद हुसैन की हत्या कर दी गई। अमजद चापड़ा के पिपड़ेगाछी ग्राम पंचायत के कल्याणदह गांव के बूथ नंबर 147 के मतदाता थे। राज्य चुनाव आयोग के आदेश पर वहां मतदान प्रक्रिया रोक दी गई है।

पूर्व बर्दवान की पंचायत सीट पर तृणमूल जीती : कटवा में तृणमूल उम्मीदवार के पोलिंग एजेंट गौतम रॉय की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी। कटवा ब्लॉक नंबर 2 के नंदीग्राम ग्राम पंचायत के बूथ नंबर 272 पर तृणमूल उम्मीदवार ने जीत हासिल की है।

मालदह के मानिकचक में तृणमूल के अंचल अध्यक्ष के चाचा शेख मालेक की मौत हो गयी। मानिकचक के गोपालपुर ग्राम पंचायत के बूथ नंबर 182 पर तृणमूल प्रत्याशी अंजुम आरा बीबी ने जीत हासिल की है। इंग्लिशबाजार ब्लॉक के फूलबेरिया ग्राम पंचायत में मम्पी खातून तृणमूल उम्मीदवार थीं। उनकी सास तस्लीमा बेवा की मतदान के दिन एक बम विस्फोट में मौत हो गयी। मतदान के नतीजों से पता चला कि उस पंचायत के बूथ नंबर 26 पर कांग्रेस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार अर्शी बीबी ने जीत हासिल की है। कालियाचक 3 ब्लॉक के भगवानपुर ग्राम पंचायत के बूथ नंबर 156 के मतदाता मोतिउर रहमान की हत्या कर दी गई। वह क्षेत्र में एक जमीनी कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते थे। उस पंचायत में तृणमूल उम्मीदवार सहनारा बीबी ने जीत हासिल की।

मुर्शिदाबाद में 4 ग्राम पंचायत पर 2-2 सीटें तृणमूल और कांग्रेस को मिलीं

अकेले मतदान के दिन अधीर चौधरी के मुर्शिदाबाद में चार लोगों की जान चली गई। खरग्राम में मतदान के दिन, तृणमूल कार्यकर्ता सबीरुद्दीन शेख को उसके घर से बुलाकर हत्या कर दी गई। सबीरुद्दीन मारग्राम ग्राम पंचायत के रतनपुर नलद्वीप बूथ के मतदाता थे। वहां तृणमूल उम्मीदवार 112 वोटों से जीते। रेजीनगर में बम मारकर तृणमूल कार्यकर्ता यासीन शेख की हत्या कर दी गयी थी। बेलडांगा 2 ब्लॉक के तेघरिया ग्राम पंचायत के नाजिरपुर गांव के बूथ नंबर 28 पर 100 से अधिक वोटों से तृणमूल की जीत हुई। लालगोला में सीपीएम समर्थक रोशन अली की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी। उस मायल ग्राम पंचायत में कांग्रेस की जीत हुई। नउदा में मतदान के दिन कांग्रेस कार्यकर्ता लियाकत अली शेख की हत्या कर दी गई थी, इससे जुड़े मधुपुर ग्राम पंचायत के गंगाधारी गांव के बूथ नंबर 134 पर कांग्रेस प्रत्याशी 158 वोटों से जीत गये

SCROLL FOR NEXT