ticker

इडेन गार्डन के ड्रेसिंग रूम में लगी आग

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : अगले कुछ महीने बाद भारत में क्रिकेट विश्वकप की शुरुआत होने जा रही है। विश्वकप की सूची भी तैयार कर ली गयी है। सेमीफाइनल सहित कई मैच यहां पर होने वाले हैं। बुधवार की रात 11.50 बजे इडेन के ड्रेसिंग रूम में आग लग गयी। मौके पर पहुंचे दमकल के दो इंजनों ने आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया। जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात ड्रेसिंग रूम में आग लगी देख लोगों ने सूचना पुलिस और दमकल को दी। ड्रेसिंग रूम के ठीक बाहर पुनर्निर्माण का काम चल रहा था। ड्रेसिंग रूम में लकड़ी की फॉल्स सिलिंग होने के कारण वहां भी आग फैल गयी थी। सिलिंग में आग लगने के कारण उसका एक हिस्सा जलकर गिर गया। बाद में दमकल कर्मियों ने तत्परतापूर्वक आग पर काबू पाया। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दमकल अधिकारियों का प्राथमिक अनुमान है कि आग संभवत: इलेक्ट्र‌िकल शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी।

SCROLL FOR NEXT