ticker

अब बॉलीवुड के भाईजान मिलेंगे CM ममता बनर्जी से, यहां जाने क्यों…

सन्मार्ग संवाददाता 

कोलकाता : सुपरस्टार सलमान खान सिटी ऑफ कोलकाता में आ रहे हैं। यहां 13 मई को उनका कार्यक्रम होना है। बताया जाता है कि वे बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से भी मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि आधिकारिक रूप से इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को सलमान का कॉन्सर्ट कोलकाता में आयोजित किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक सलमान खान के साथ मशहूर डांसर, एक्ट्रेस स्टेज पर धूम मचाते हुए नजर आएंगे। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से भी वे मुलाकात कर सकते हैं। सलमान सीएम के आवास पर जाकर उनसे मिलेंगे। अभिनेता अपने कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री से मिलेंगे। उनकी कोलकाता यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी होगी।

SCROLL FOR NEXT