सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : अवैध निर्माण को लेकर दायर कंटेंप्ट के एक मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस गंगोपाध्याय द्वारा योगी आदित्यनाथ से बुलडोजर किराये पर लाने के मुद्दे पर मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि अवैध निर्माण को तोड़ने की एक प्रक्रिया होती है और हम कानूनी प्रक्रिया के तहत ही काम करते हैं। हम बुलडोजर से नहीं नियम से चलते हैं। मालूम हो कि मानिकतला के सेन रोड के निवासी रानू पाल ने हाईकोर्ट में एक मामला दायर करके आरोप लगाया था कि उनके पैतृक मकान पर कब्जा करके अवैध निर्माण कराया जा रहा है। नगर निगम से इसकी शिकायत की गई थी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं दूसरी ओर अवैध निर्माण को ताेड़ने के दौरान पार्षद के हस्तक्षेप के मामले में सवाल के जवाब में मेयर ने कहा कि जहां से भी अवैध निर्माण की शिकायत मिलेगी केएमसी की ओर से कानून के तहत उसे तोड़ा जायेगा। इस काम के दौरान कोई पार्षद दखलंदाजी नहीं कर सकता है। गौरतलब हो कि गत दिनों वार्ड नंबर 102 के बाघाजतिन के चित्तरंजन कॉलोनी इलाके में एक अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के काम में स्थानीय पार्षद द्वारा दखल देने का आरोप लगा था।